मुंबई-अहमदाबाद के बाद अब दूसरी बुलेट ट्रेन दिल्ली-वाराणसी के बीच दौड़ेगी। 782 किलोमीटर का यह सफर केवल दो घंटे चालिस मिनट में पूरा होगा। अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार पीएम मोदी की संसदीय सीट और धार्मिक शहर वाराणसी को दिल्ली से जोड़ने वाले इस प्रोजेक्ट को प्राथमिकता दे रही है। प्रोजेक्ट पर तेजी से काम करने के पीछे पीएम मोदी की रणनीति का एक हिस्सा हो सकता है, ताकि यूपी में लोगों के बीच उनकी विकास करने वाली सरकार के रूप में छवि बने।

Read Also: जापान से ढाई गुना सस्‍ता होगा बुलेट ट्रेन का सफर, 3 घंटे में ले जाएगी मुंबई से अहमदाबाद, किराया 3300 रुपये

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यह दिल्ली-वाराणसी बुलेट ट्रेन का रूट अलिगढ़, आगरा, कानपुर, लखनऊ और सुल्तानपुर से होते हुए गुजरेगा। एक अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया है कि भारतीय रेलवे ने प्रोजेक्ट के लिए एक स्पेनिश कंपनी से बातचीत की है। रेलवे कॉरिडोर के लिए काम करने वाली यह कंपनी नवंबर तक अपनी फाइनल रिपोर्ट जमा करा देगी।

Read Also: महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार ने लगाया नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में रोड़ा, बुलेट ट्रेन के लिए मुंबई में स्टेशन बनाने से रोका

रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली से लखनऊ (506 किलोमीटर) का सफर 1.45 घंटे में पूरा होगा। दिल्ली से कोलकाता (1513) का सफर 4.56 घंटे में पूरा होगा। दिल्ली वाराणसी रूट पर 43 हजार करोड़ और दिल्ली-कोलकाता रूट पर 84 हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा।

Read Also: सुरेश प्रभु बोले- 2023 में देश में दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 2018 में शुरू होगा काम