केंद्र की भाजपा सरकार अपनी दूसरी वर्षगांठ मनाने की पूरी तैयारी में जुटी हुई है, ऐसे में विपक्ष ने उसे कड़ी टक्कर देने का फैसला किया है। जहां भाजपा ने पूरे देश में इस दिन प्रोग्राम्स करने की योजना है, वहीं कांग्रेस की भी कुछ ऐसी ही तैयारी है। भाजपा सरकार ‘ जरा मुस्करा दो’ कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। कांग्रेस पहले से ही ‘दो साल, बुरा हाल’ के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है। टि्वटर पर ‘दो साल, बुरा हाल’ के जरिए सरकार की नीतिओं की आलोचना की जा रही है।

Read Also: मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर आयोजित जलसे की मेजबानी करेंगे बिग बी, पूरे देश में दूरदर्शन पर होगा टेलिकास्ट

अब कांग्रेस की योजना है कि वह एक बुकलेट प्रकाशित करेगी, जिसमें सरकार की नाकामियों पर प्रकाश डाला जाएगा। इसके साथ ही इसमें यह भी बताया जाएगा कि सरकार किस तरह से अपने वादे पूरे करने में असफल रही। इसमें व्यापमं घोटाले और ललित मोदी घोटाले का जिक्र होगा। साथ ही पार्टी ने अपने बड़े नेताओं को टियर-1 और टियर-2 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के लिए भेजेगी। इन प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार पर निशाना साधा जाएगा।
(Indian Express के कॉलम Delhi Confidential से लिया गया अंश)