दक्षिण सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए विदेश मंत्रालय ने ऑपरेशन ‘संकट मोचन’ लॉन्च किया है। इसकी जानकारी बुधवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके दी। उन्होंने कहा, ‘साउथ सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन संकट मोचन लॉन्च किया गया है। इस ऑपरेशन का नेतृत्व मेरे सहयोगी जनरल वीके सिंह करेंगे। ऑपरेशन में सिंह के साथ सेक्रेटरी अमर सिन्हा, ज्वाइंट सेक्रेटरी सतबीर सिंह और डायरेक्टर अंजली कुमार होंगे।’

Read Also:  भारत दक्षिण सूडान से हटाएगा अपने नागरिक, जारी की एडवाइजरी

साथ ही सुषमा में बताया ने दक्षिण सूडान में भारतीय उच्चायुक्त श्रीकुमार मेनन और उनकी टीम यह ऑपरेशन कर रही हैं। इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना की मदद ली जाएगी। इसके लिए सुषमा ने रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर का शुक्रिया अदा करते हुए वायुसैनिकों को शुभकामनाएं दी हैं।

बता दें, दक्षिण सूडान में सरकार समर्थक और विरोधी गुटों के बीच संघर्ष जारी है। यहां कई हिंसक वारदातें भी हुई हैं। जिसकी वजह से विदेश मंत्रालय ने वहां फंसे भारतीय को सुरक्षित निकालने के लिए ऑपरेशन शुरू किया है।

Read Also:  दक्षिण सूडान: सेना और पूर्व विद्रोहियों के बीच गोलीबारी, 150 से अधिक की मौत

मंगलवार को बालीवुड स्टार अक्षय कुमार ने दक्षिण सूडान के जुबा में फंसे भारतीयों को तेजी से निकालने का विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से अनुरोध किया था। फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ में 48 वर्षीय अभिनेता अक्षय कुमार ने भारतीय कारोबारी रंजीत कात्याल की भूमिका निभाई है जो सद्दाम हुसैन के इराक द्वारा आक्रमण के दौरान कुवैत में अपने देशवासियों को निकालने के अभियान की अगुवाई करता है।

अक्षय ने विदेश मंत्री से अनुरोध करते हुए ट्विटर पर लिखा है, ‘ सुषमा मैडम, आपसे अनुरोध है कि कृपया सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के त्वरित उपाय करें। हम उनके सुरक्षित भविष्य की कामना करते हैं।’ ट्विटर पर तुरंत जवाब देने के लिए जानी जाने वाली स्वराज ने आश्वासन दिया कि सरकार इसके लिए काम कर रही है। उन्होंने लिखा, ‘ अक्षय कुमार जी, कृपया चिंता न करें। हम जुबा से भारतीय नागरिकों को निकाल रहे हैं।’

Read Also:  साउथ सूडान में संयुक्त राष्ट्र के शिविर में हमले, आग की लपटों में 25 की मौत, 120 लोग घायल

भारत ने अपने नागरिकों से युद्ध प्रभावित इलाकों में नहीं जाने का सलाह दी है। विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करके कहा है कि वहां से निकलने के इच्छुक भारतीयों से controlroomjuba@gmail.com पर अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा है। अगर इंटरनेट काम नहीं करता है तो +211955589611, +211925502025, +211956942720, +211955318587 पर कॉल करके इसकी जानकारी दी जा सकती है।