मोदी सरकार ने लॉकडाउन काल का इंडस्ट्रियल आउटपुट डेटा नहीं जारी करने का फैसला किया है। सरकार ने शुक्रवार को कहा कि कोरोवायरस वायरस महामारी से निपटने के लिए लगाए गए दो महीने के लॉकडाउन के दौरान का आंकड़ा जारी नहीं किया जाएगा। सरकार ने इसके पीछे अपर्याप्त डेटा कलेक्शन का कारण बताया है। सांख्यिकी मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ज्यादातर औद्योगिक कारोबार मार्च से नहीं चल रहे हैं।
सरकार ने पहले अप्रैल और मई के लिए खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़ों के साथ ही अप्रैल के लिए औद्योगिक उत्पादन संख्या जारी करने को निलंबित कर दिया था। उपलब्ध डेटा के आधार पर रॉयटर्स की गणना के अनुसार मई में औद्योगिक उत्पादन 34.71 था। रायटर के एक सर्वेक्षण में विश्लेषकों ने 37.8 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाया था।
सरकार ने कहा कि “COVID 2019 महामारी से पहले के महीनों के साथ मई 2020 के लिए IIP की तुलना करना उचित नहीं है।”
