शिपिंग मिनिस्‍टर नितिन गडकरी ने बाबा रामदेव को योगा रिसॉर्ट बनाने के लिए ‘आइलैंड विद लाइटहाउस’ ऑफर किया है। उनका मानना है कि इससे देशी और विदेशी पर्यटकों को अाकर्षित करने में मदद मिलेगी। गडकरी ने शनिवार को PHDCCI के कार्यक्रम में सार्वजनिक तौर पर इसकी जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि मोदी सरकार की इस योजना को लेकर एड गुरु प्रह्लाद कक्‍कड़ भी काफी उत्‍साहित हैं। उन्‍होंने अंडमान निकोबार और लक्ष्‍यदीप में दो आइलैंड लेने की इच्‍छा जताई है, जिसे वह टूरिस्‍ट डेस्टिेनेशन में तब्‍दील करना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि गडकरी ने कुछ दिन पहले मुंबई में कुछ बिजनेमैन के साथ मुलाकात की थी। उस मीटिंग का मकसद पीपीपी मॉडल की मदद से देश में पर्यटन को बढ़ावा देना था। इसी बैठक में उनकी कक्‍कड़ से भी मुलाकात हुई थी।

शिपिंग मिनिस्‍टर ने बताया कि उनके मंत्रालय ने कुछ आइलैंड-लाइट हाउस की पहचान की है, जिन्‍हें टूरिज्‍म के लिहाज से तैयार किया जा सकता है। गडकरी ने कहा कि कई आइलैंड ऐसे हैं, जिन्‍हें खासतौर पर योगा को प्रमोट करने के लिए उपयोग किया जा सकता है। ये रिसॉर्ट ईको-फ्रेंडली होंगे, जहां पर वाटर स्‍पोर्ट की सुविधा भी दी जा सकती है। गडकरी के इस ऑफर पर बाबा रामदेव की अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। आपको बता दें कि बाबा रामदेव कुछ दिनों पहले यूरोप गए थे, जहां वह लाइट हाउस और आइलैंड पर योगा सिखाते देखे गए थे।

Read Also:

FSSAI की मंजूरी लिए बिना ही रामदेव ने लॉन्‍च कर दिया पतंजलि आटा नूडल्‍स

PM मोदी से बाबा रामदेव ने कर डाली यह मांग…