PIB Fact Check: मोबाइल रिचार्ज को लेकर कंपनियां अलग-अलग नए ऑफर लाकर ग्राहकों को लुभाती है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा होती रहती है। कई बार ऐसा भी होता है कि कंपनियां फ्री में डेटा और कॉलिंग के भी ऑफर ग्राहकों को देती हैं, लेकिन अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसा ही एक दावा वायरल हो रहा है। जिसमें फ्री में रिचार्ज की बात कही कई है, लेकिन इसमें किसी कंपनी का नाम नहीं है। वायरल दावे में कहा जा रहा है कि मोदी सरकार की तरफ से सभी भारतीय यूजर्स को 239 का 28 दिन वाला रिचार्ज फ्री में दे रही है।
क्या है वायरल दावे में-
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे की बात करें तो इसमें एक स्क्रीनशॉट अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है। इस स्क्रीनशॉट में एक मैसेज लिखा है, जिसमें मुफ्त रिचार्ज की बात कही गई है।
वायरल मैसेज में लिखा है, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सभी भारतीय यूजर्स को 239 रुपये का 28 दिन वाला रिचार्ज फ्री में दे रही है, ताकि 2024 के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोग बीजेपी को वोट कर सकें और फिर से बीजेपी की सरकार बन सके। मैंने भी इससे अपना 28 दिन फ्री रिचार्ज किया है। आप भी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके 28 दिन का फ्री में रिचार्ज कर सकें।
क्या है वायरल दावे का सच-
इस वायरल दावे का सच आपको बताते हैं। सच्चाई यह है कि सरकार की तरफ से ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है और न ही सरकार की तरफ से ऐसी कोई बात कही गई है। जिसमें फ्री में रिचार्ज मिलता हो। वायरल हो रहा यह दावा पूरी तरह से फर्जी है।
PIB ने फैक्ट चेक में क्या कहा-
पीआईबी ने भी इसका फैक्ट चेक किया है। पीआईबी ने कहा कि भारत सरकार मुफ्त मोबाइल रिचार्ज नहीं दे रही है। वायरल हो रहा दावा पूरी तरह से फर्जी है। भारत सरकार द्वारा फ्री रिचार्ज योजना नहीं चलाई जा रही है। यह धोखाधड़ी का एक प्रयास है।