केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने हेलीकॉप्टर मामले में पूर्व रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी पर उन्हीं के बयान को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार सीबीआई के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करती है। सिंह ने संवाददाताओं से कहा, “मुझे लगता है कि उन्होंने सवाल का जवाब दे दिया है। वे UPA के 10 वर्ष के शासन काल के दौर की सोच के साथ बोल रहे हैं, जब वे लोग CBI को बताते थे कि क्या करना है। मुझे लगता है कि किसी को उन्हें याद दिलाने की जरूरत है।”

Read Also: AgustaWestland: लालू ने किया सोनिया का बचाव, कहा-भली औरत को परेशान करने की कोशिश कर रही BJP

गौरतलब है कि एंटनी ने कहा था, “उन्होंने सभी गवाहों से जिरह किया। किसी स्तर पर कोई नाम बाहर नहीं आया। मेरा सवाल यह है कि CBI वर्तमान सरकार के पास है, ईडी मौजूदा सरकार के पास है। साक्ष्य है, तो फिर देर क्यों करना?”

Read Also: AgustaWestland Scam में क्यों आया सोनिया, मनमोहन, अहमद पटेल जैसे नेताओं का नाम, जानिए

केन्द्रीय मंत्री सिंह ने कहा, “मोदी सरकार सीबीआई के रोजमर्रा के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करती…. हमारी प्राथमिकताएं हैं। हममें CBI की स्वतंत्रता और स्वायत्तता का सम्मान करने का विवेक है और इसलिए हम पूछते भी नहीं हैं कि वह क्या कर रही है और वह किस मामले में कौन से स्तर पर है।”

Read Also: AgustaWestland chopper scam: खरीद नियमों में अनदेखी : कांग्रेस