Persona Non Grata: केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के एक और अफसर के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसे persona non grata घोषित किया है। भारत ने पाकिस्तान के अफसर से 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने को कहा है। डिप्लोमेसी में persona non grata का मतलब होता है कि कोई भी विदेशी अफसर या डिप्लोमेट को अब मेजबान देश में रहने की इजाजत नहीं है। इसके तहत उस देश की सरकार उन्हें बिना कोई वजह बताए देश छोड़ने का आदेश देती है।
बताना होगा कि बीते कुछ दिनों में भारत ने पाकिस्तानी दूतावास के कई और अफसरों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की थी।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में चल रहे आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इसके अलावा भारत ने अपना एयर स्पेस बंद करने, पाकिस्तान से आयात पूरी तरह रोकने, सिंधु जल समझौते को स्थगित करने सहित कई बड़े कदम उठाए थे।
‘एक महीना होने वाला है, पहलगाम के आतंकवादी कहां हैं…’
सरकार ने बयान जारी कर कहा है कि पाकिस्तान हाई कमिशन के प्रभारी को इस बारे में आपत्ति पत्र जारी किया गया है और यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि भारत में कोई भी पाकिस्तानी राजनयिक या अफसर किसी भी तरह उसे मिले अधिकारों का दुरुपयोग ना करें।
इस बीच, ऑपरेशन सिंदूर के बारे में दुनिया भर के देशों को जानकारी देने के लिए भारतीय सांसदों के डेलिगेशन रवाना हो गए हैं। सात डेलिगेशन में 59 नेता शामिल हैं। इन डेलिगेशन का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी शशि थरूर, रवि शंकर प्रसाद, संजय कुमार झा, बैजयंत पांडा, कनिमोझी करुणानिधि, सुप्रिया सुले और श्रीकांत एकनाथ शिंदे को दी गई है।
पहलगाम के आतंकवादी कहां हैं- कांग्रेस
इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने मोदी सरकार से सवाल पूछा है कि पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगार कब पकड़े जाएंगे। उन्होंने बुधवार को न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि एक महीना होने जा रहा है लेकिन अब तक पहलगाम हमले के आतंकी नहीं पकड़े गए हैं। पहलगाम आतंकी हमला 22 अप्रैल को हुआ था और इसमें 26 लोगों की मौत हुई थी।
यह भी पढ़ें- पहलगाम हमले वाली जगह का नाम ‘शहीद हिंदू टूरिस्ट प्लेस’ करने की मांग