मोदी सरकार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नेपाल जाने की इजाजत नहीं दी है। नीतीश कुमार कल जनकपुर की यात्रा पर जाने वाले थे लेकिन विदेश मंत्रालय ने उन्हें जाने से रोक दिय।
नीतीश कुमार को नेपाल जाने की इजाजत नहीं देने पर जनता दल यूनाइटेड ने अपनी नाराजगी जताई यही नहीं, इस मसले को संसद में उठाने का भी ऐलान कर डाला।
ऐसा तीसरी बार हुआ है जब विदेश मंत्रालय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नेपाल जाने से रोक दिया है। ख़बर है कि इस मामले में विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि कुमार जनकपुर जाना चाहते थे जिसकी अनुमति उन्हें दे दी गई थी।
लेकिन हाल में वहां भूकंप आने के बाद भारत के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल की यात्रा करने के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है कि कुमार कुछ समय बाद नेपाल की यात्रा करें।