प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई, जिसमें देश भर में तीन प्रमुख मेट्रो रेल परियोजनाओं और दो नए हवाईअड्डों से जुड़े प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी गई है। बिहार के लिए इस बैठक से बड़ी खुशखबरी सामने आई है। फैसला हुआ है कि बिह‍िटा में एयरपोर्ट के ल‍िए  1413 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है। यह प्रोजेक्ट बिहार के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

बिहार के लिए बड़ा ऐलान

बिहटा एयरपोर्ट के 66,000 वर्गमीटर में फैले इस टर्मिनल को 3,000 पीक ऑवर पैसेंजर्स (PHP) को संभालने और सालाना 50 लाख यात्रियों की सेवा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसके अलावा देश के अन्य शहरों के लिए 2 नए एयरपोर्ट, रिंग रोड और कई इंफ्रा प्रोजेक्‍ट्स को मंजूरी मिली है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के बागडोगरा हवाई अड्डे पर 70,390 वर्ग मीटर में फैला नया टर्मिनल भवन भी इस ही तरह तैयार किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट ब्रीफिंग में कहा कि बागडोगरा तेजी से विकसित हो रहा क्षेत्र है और पूर्वोत्तर से संपर्क के लिए यह महत्वपूर्ण है।

मेट्रो प्रोजेक्ट्स पर खास फोकस

पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में बेंगलुरू मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के तीसरे चरण को हरी झंडी दे दी गई है। जिसके तहत कुल 44.65 किलोमीटर लंबे दो एलिवेटेड कॉरिडोर बनाए जाएंगे, जिसमें 31 स्टेशन शामिल होंगे। कैबिनेट ने ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल परियोजना को भी मंजूरी दे दी है। यह 29 किलोमीटर का कॉरिडोर है, जिसमें 22 स्टेशन हैं। यह उम्मीद जताई जा रही है कि मेट्रो लाइन पर 2029 तक हर दिन 6.47 लाख यात्रियों सफर करेंगे, जो 2045 तक बढ़कर 8.72 लाख यात्रियों तक की संख्या तक पहुंच जाएंगे।

तीसरा मेट्रो प्रोजेक्ट पुणे में Swargate to Katraj Underground Line Extension से जुड़ा है। लाइन-1बी के नाम से जाना जाने वाला यह नया एक्सटेंशन 5.46 किलोमीटर तक फैला होगा और इसमें मार्केट यार्ड, बिबवेवाड़ी, बालाजी नगर और कटराज उपनगरों को जोड़ने वाले तीन भूमिगत स्टेशन शामिल होंगे।