दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मोदी की डिग्री पर एक बार फिर सवाल उठाए हैं। केजरीवाल ने बुधवार को आरोप लगाया कि पीएम मोदी के पास दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से बीए की कोई डिग्री नहीं है। केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा, ”डीयू ने पीएम की डिग्री के रिकॉर्ड्स जाहिर करने से इनकार कर दिया। क्‍यों? मेरी जानकारी में उन्‍होंने डीयू से बीए नहीं किया है। डीयू के रिकॉर्ड में उनके एनरोलमेंट, डिग्री, मार्कशीट या कॉन्‍वोकेशन की कोई जानकारी नहीं है। कुछ अखबारों में पब्‍ल‍िश हुई डिग्री फर्जी है।”

READ ALSO: केजरीवाल के बयान से उठे विवाद के बाद खुलासा- पीएम मोदी ने फर्स्ट डिविजन से ली MA की डिग्री

बता दें कि पिछले महीने केंद्रीय सूचना आयोग ने दिल्‍ली यूनिवर्सिटी और गुजरात यूनिवर्सिटी को आदेश दिया था कि पीएम नरेंद्र मोदी की डिग्री से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक करें। खुद केजरीवाल ने सीआईसी को चिट्ठी लिखकर यह मांग की थी। साथ में यह आरोप भी लगाया था कि सीआईसी मोदी से जुड़ी जानकारी छिपाने की कोशिश कर रही है। बाद में यह सामने आया कि मोदी ने प्रथम श्रेणी से एमए पास किया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह भी खबर आई कि मोदी ने बीए थर्ड डिविजन से पास की है। केजरीवाल ने इसी बीए की डिग्री पर सवाल उठाए हैं।

READ ALSO: गुजरात: AAP के बाद अब कांग्रेस ने उठाए मोदी की डिग्री पर सवाल, कहा-डेट ऑफ बर्थ में गड़बड़ी