पंजाब में नशेबाजी के खिलाफ काम कर रहीं लेखक और फिल्ममेकर साध्वी खोसला दलाल का कहना है कि वह एक समय प्रधानमंत्री की समर्थक हुआ करती थी। लेकिन मैं उस पर हैरान हो गई जब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मेरी डॉक्यूमेंट्री रिलीज करने के लिए राजी हो गए। एक साल पहले तक मैं राहुल की आलोचना करती थी।

ट्विटर पर 26 हजार फॉलोवर्स वाली साध्वी खोसला दलाल का कहना है पीएम मोदी मुझे ट्विटर पर फॉलो करते हैं। मैं उनकी समर्थक हुआ करती थी। मैं उस वक्त बहुत खुश हुई थी जब पीएम मोदी ने दिसंबर 2014 में अपने रेड़ियो प्रोग्राम मन की बात में पंजाब में नशेबाजी पर चर्चा की थी।

साध्वी ने कहा कि लेकिन पीएम मोदी ने मुझे निराश किया। मैंने पीएम मोदी को पंजाब में ड्रग्स तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कई ट्वीट्स किए, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। उसके बाद मैंने उनको खुला पत्र लिखा, लेकिन उसका भी कोई जवाब नहीं मिला।

राहुल गांधी की मैं ट्विटर पर हमेशा आलोचना करती रहती थी। जब राहुल को डॉक्यूमेंट्री लॉन्च में आमंत्रित किया गया तो उन्होंने खुशी-खुशी मेरा आमंत्रण स्वीकार कर लिया। इससे साफ जाहिर होता है कि उनमें सुनने की क्षमता है।

साध्वी ने पंजाब में नशेबाजी की समस्या पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी। इसके साथ ही इन्होंने किताब भी लिखी हैं।