पीएम मोदी ने मंगलवार (5 जुलाई) को अपनी कैबिनेट में फेरबदल किए हैं। इस फेरबदल में पांच मंत्रियों को उनके पद से हटा दिया गया। पीएम मोदी के इस निर्णय से हटाए गए मंत्रियों में से एक हैरान हैं, दूसरे का कहना है कि उन्होंने अपनी मर्जी से पद छोड़ा है, पर इससे उनके समर्थक गुस्सा हैं।

पीएम मोदी के निर्णय पर हैरान होने वाले हैं पंचायती राज के राज्य मंत्री रहे निहाल चंद मेघवाल। उनका कहना है कि यह बदलाव काम के पैमाने पर नहीं हुआ है। वहीं मानव विकास मंत्रालय में मंत्री राम शंकर कठेरिया का कहना है कि उन्हें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के साथ काम करने के लिए कहा है। इसलिए उनके पास से मंत्रालय चला गया। हालांकि, राम शंकर कठेरिया का यह भी कहना है कि सरकार के इस फैसले से उनके समर्थक नाराज और गुस्सा हैं। उनका मानना है कि आने वाले चुनाव में बीजेपी को इसका नुकसान हो सकता है।

Read Alsoमंत्री पद से हटाए जाने पर भड़के मनसुखभाई, कहा- आनंदीबेन ने साजिश रचकर पीएम से की शिकायत

उन्होंने कहा, ‘दलितों का नेता और मंत्री रहने के नाते मैंने अपना काम अच्छे से किया था। इस काम की वजह से मेरे इलाके (इटावा) में मायावती का प्रभाव कम हो गया। इस वजह से अब मेरे समर्थक नाराज हैं। मेरे काम की वजह से बसपा बीजेपी की तरक्की देखकर हमेशा चिंता में रहती थी।’

Read AlsoModi Cabinet Reshuffle से जुड़ी  सारी खबरें यहां पढ़ें

हालांकि दोनों सांसद फिलहाल पार्टी से ‘लड़ने’ के मूड में नहीं हैं। दोनों का कहना है कि उन्हें जो भी काम दिया जाएगा वह उसे अच्छे से करेंगे।