मोदी सरकार के जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) चीफ राज ठाकरे ने पहले तो इस फैसले का समर्थन किया लेकिन राज्य में लगी धारा 144 पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आज यह (धारा 144) जम्मू-कश्मीर में लागू की गई है हो सकता है कल यह मुंबई तो परसो विदर्भ में लागू हो जाए। उन्होंने कहा ‘आज कश्मीर में लोगों के घरों के बाहर सेना के जवान बंदूक लेकर खड़े हैं। वहां इंटरनेट, टीवी, लैंडलाइन और यहां तक कि मोबाइल तक बंद हैं। हो सकता है कल यह जवान मुंबई और विदर्भ के घरों के बाहर खड़े हो जाएं।’
मुंबई के प्रभादेवी में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने यह बात कही। अपने संबोधन के दौरान एमएनएस चीफ ने हाल ही में संसद से पास हुए उस बिल का भी विरोध किया जिसके तहत किसी एक व्यक्ति को भी आतंकवादी घोषित किया जा सकता है।
उन्होंने इस पर कहा ‘यह हमारे खिलाफ इस्तेमाल हो सकता है, जो भी विरोध करेगा उसको आतंकवादी घोषित कर दिया जाएगा। इस बिल में आतंकवादी को परिभाषित नहीं किया गया है। यह सिर्फ अमित शाह (गृह मंत्री) द्वारा निर्धारित किया जाएगा। इस कानून के तहत किसी भी व्यक्ति को आतंकवादी घोषित कर जेल में डाल दिया जाएगा। आप जेल में सड़ते रहेंगे क्योंकि अदालत में ऐसे मामले लंब समय तक चलते रहते हैं।’
[bc_video video_id=”6069759449001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
उन्होंने पीएम मोदी के आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में रोजगार बढ़ने के दावे पर भी तीखा हमला बोला। राज ठाकरे ने कहा ‘उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र में आर्टिकल 370 नहीं तो फिर यहां पर लोगों को रोजगार क्यों नहीं मिल रहा? पूरी अर्थव्यवस्था चौपट है, कंपनियां बंद होती जा रही हैं और हजारों लोग बेरोजगार हैं। उन्होंने आर्टिकल 370 हटाया, इसके बाद वह यूनिफॉर्म सिविल कोड और फिर राम मंदिर की बात करेंगे। इस तरह वह आपका ध्यान दूसरे मुद्दों पर लगाते रहेंगे और अंत में आपको कुछ नहीं मिलेगा।’