कर्नाटक में कांग्रेस के विधायक एच ए इकबाल हुसैन ने कहा है कि उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार छह जनवरी को मुख्यमंत्री बनेंगे। रामनगर के विधायक हुसैन ने पत्रकारों से कहा कि सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री का पद शिवकुमार के लिए खाली कर देना चाहिए।
हुसैन ने यह भी कहा कि डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया जाना चाहिए। हुसैन लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाया जाए।
डीके शिवकुमार के कट्टर समर्थक हुसैन ने कहा, ‘‘छह जनवरी को उनके (डीके शिवकुमार के) मुख्यमंत्री बनने की 99 प्रतिशत संभावना है।’’ जब उनसे पूछा गया कि इस तारीख का क्या महत्व है, तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता। यह बस एक संख्या है। हर कोई यही कह रहा है। यह छह या नौ जनवरी हो सकती है। ये दो तारीखें हैं।’’
कांग्रेस सरकार को कर्नाटक में ढाई साल, खड़गे की विधायकों संग ‘सीक्रेट’ बैठक
मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर जंग
कर्नाटक कांग्रेस में पिछले कुछ महीनों से मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर जंग छिड़ी हुई है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के समर्थक इस मामले में आमने-सामने हैं। कांग्रेस हाईकमान के द्वारा दखल देने के बाद सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने अपने तेवर ढीले किए थे और दोनों नेता एक-दूसरे के घर नाश्ते पर पहुंचे थे।
इसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर चल रही बयानबाजी अब बंद हो जाएगी लेकिन विधायक हुसैन के इस नए दावे के बाद निश्चित रूप से कर्नाटक की राजनीति में आने वाले दिनों में राजनीतिक पारा चढ़ सकता है।
बीजेपी सांसद बोले- परमेश्वर बनें सीएम
इस बीच, रेल राज्य मंत्री और भाजपा सांसद वी. सोमन्ना ने कहा है कि वह मुख्यमंत्री पद के लिए गृह मंत्री जी. परमेश्वर का समर्थन करेंगे। सोमन्ना ने तुमकुरु में एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘सत्ता मिलना भाग्य की बात है। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि परमेश्वर सिर्फ गृह मंत्री बनकर रह जाएंगे। हम उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। सिर्फ मैं ही नहीं, बल्कि तुमकुरु के लोग भी उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।’’
