झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार करने पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती का पर्स चोरी हो गया। वह धनबाद जिले के निरसा विधानसभा पहुंचे थे। जहां से बीजेपी ने अपर्णा सेन गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है। मिथुन चक्रवर्ती प्रचार कर रहे थे इस दौरान उनकी जेब कट गई। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। जिसमें मंच से ऐलान किया जा रहा है कि जिस किसी ने पर्स चोरी किया है, वापस लौटा दे। मिथुन चक्रवर्ती ने मंच पर मौजूद नेताओं को बताया कि पर्स में उनके ज़रूरी दस्तावेज़ हैं और अपील की कि उनका पर्स लौटा दिया जाए।

‘मिथुन चक्रवर्ती की जेब कटी’

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मंच से हो रहे ऐलान को सुना जा सकता है। ऐलान करते हुए एक नेता कह रहे हैं, ‘आपसे आग्रह है, जिस किसी ने मिथुन दा का पर्स लिया है, वापस कर दे।’ झारखंड की जिस सभा में यह सब हुआ वहां बड़ी तादाद में लोग मिथुन को देखने आए थे। उनके स्वागत में सब उतावले हो रहे थे। लेकिन मंच से जानकारी दी गई कि किसी ने उनका पर्स चोरी कर लिया। इस जनसभा में किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी, भीड़ ने मंच पर जमावड़ा लगा लिया था।

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 Phase 1 Voting LIVE: झारखंड चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू, 43 सीटों पर आज मतदान

जल्द लौट गए मिथुन

झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से अलग-अलग पार्टियों के नेता प्रचार करने पहुंच रहे हैं। बीजेपी ने भी कई स्टार प्रचारक मैदान में उतारे हुए हैं। मिथुन भी प्रचार करने पहुंचे थे। जब मिथुन ने बीजेपी नेताओं को यह जानकारी दी कि उनकी पर्स उनके पास से गायब हो गया है तो मंच से ऐलान होने लगा। मिथुन जनसभा में अपनी बात रखते ही, जल्द वापस लौट गए।

उनके पर्स को खोजने की पूरी कोशिश हुई लेकिन पर्स नहीं मिल पाया। स्थानीय बीजेपी नेताओं ने कार्रवाई की बात कही है लेकिन इस मामले पर मिथुन की ओर से किसी तरह का बयान सामने नहीं आया है।