भारत और बांग्लादेश के रिश्ते एक कदम और आगे बढे हैं। दरअसल दोनों देशों के बीच तीसरी यात्री ट्रेन सेवा आज से शुरू होगी और इस नई ट्रेन सेवा के शुरू होने से दोनों देशों के रिश्तों में भी मजबूती आई है। यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से बांग्लादेश के ढाका छावनी रेलवे स्टेशन तक चलेगी। ट्रेन नौ घंटे में पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से बांग्लादेश के ढाका छावनी के बीच लगभग 513 किमी की दूरी तय करेगी।
न्यू जलपाईगुड़ी-ढाका छावनी ट्रेन संख्या 13132, सप्ताह में दो दिन (रविवार और बुधवार) चलेगी और वापसी की यात्रा के लिए ट्रेन संख्या 13131, ढाका छावनी-न्यू जलपाईगुड़ी, मिताली एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को चलेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बांग्लादेशी रेल मंत्री नूरुल इस्लाम सुजान ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। ट्रेन चार वातानुकूलित केबिन कोच और चार वातानुकूलित चेयर कारों के साथ चलेगी। एसी केबिन बर्थ टिकट की कीमत 4,905 रुपये जबकि एसी केबिन चेयर कार टिकट की कीमत 3,805 रुपये और एसी चेयर कार टिकट की कीमत 2,707 रखी गई है।
मिताली एक्स्प्रेस को हरी झंडी दिखाने के बाद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा, “मिताली एक्सप्रेस भारत और बांग्लादेश के बीच की दोस्ती को बढ़ाने, संबंध को मजबूत करने और सुधारने में एक मील का पत्थर साबित होगा। यह ऐसा समय है जब हमें अपने रिश्तों को मजबूत करने और दो देशों के बीच के व्यापार को बढ़ाने के लिए और बड़े कदम उठाने चाहिए। इस दोस्ती को बढ़ाने में, इस बंधन को मजबूत करने में, इस रिश्ते को सुधारने में मिताली एक्सप्रेस एक और मील का पत्थर साबित होगी।”
कोरोना के कारण कोलकाता-खुलना बंधन एक्सप्रेस को निलंबित कर दिया गया था। इसे अब फिर 29 मई 2022 से चालू कर दिया गया है। इससे पहले भारत-बांग्लादेश के बीच में कोलकाता से बांग्लादेश के कई शहरों के बीच में ट्रेन सेवाओं को कोरोना महामारी के कारण साल 2020 में निलंबित कर दिया गया था।
मिताली एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से सुबह 11.45 बजे रवाना होगी और बांग्लादेश समयानुसार रात 10.30 बजे ढाका पहुंचेगी। यह ट्रेन भारतीय सीमा के अंतिम स्टेशन हल्दीबाड़ी और बांग्लादेश की ओर पहला स्टेशन चिलाहाटी में ड्राइवरों के परिवर्तन के लिए केवल 10 मिनट के लिए रुकेगी।