रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष और सीईओ पद के लिए सुनीत शर्मा का नाम फाइनल हो गया है। शर्मा अभी पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक पद पर है। उनके पास कई विभागों पर काम करने का अनुभव है। तकनीकी ज्ञान केधनी सुनीत शर्मा वर्कशॉप और डीजल लोको शेड में भी काम कर चुके है। वाराणसी डीजल लोकोमोटिव वक्र्स शॉप में डीजल इंजन को इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव में बदलने में अहम भूमिका निभा चुके है।
सुनीत शर्मा का बहुत ही मजबूत टेक्निकल बैकग्राउंड है और साथ ही रेलवे के अलग-अलग विभागों में उनका शानदार अनुभव है। उन्होंने जोनल रेलवे से लेकर वर्कशॉप और डीजल लोको शेड तक अलग-अलग लेवल पर काम किया है। भारतीय रेलवे में अपने 34 साल के कार्यकाल में शर्मा ने मंडल रेलवे, कारखाना और डीजल लोको शेड समेत विभिन्न स्तरों पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है। वह आधुनिक कोच फैक्टरी रायबरेली में महाप्रबंधक भी रहे है।
मध्य रेलवे में पुणे में मंडल रेलवे प्रबंधक थे, मध्य रेलवे के चीफ रॉलिंग स्टॉक इंजीनियर (फ्रेट) और चीफ मैकेनिकल इंजीनियर (योजना) और बनारस में डीजल लोकोमोटिव वर्क्स के प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर भी रहे। शर्मा देश-विदेश के विभिन्न रेलवे संस्थानों में प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा ले चुके हैं।
वह वर्तमान चेयरमैन और CEO वीके यादव की जगह लेंगे। वीके यादव 114 साल पुराने भारतीय रेलवे बोर्ड के पहले CEO थे। सरकार ने सितंबर में बोर्ड की संरचना बदल दी थी। नई संरचना में यादव बोर्ड के चेयरमैन और CEO थे। उन्हें 2019 में रेलवे बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया था।