केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में राष्ट्रवाद को सबसे अहम बताते हुए कहा कि राजनीति पैसा कमाने का जरिया नहीं होती। वहीं 2024 लोकसभा चुनाव में जीतने के लिए नितिन गडकरी ने कहा कि यह स्वाभाविक है कि हर राजनेता अगला चुनाव जीतने की सोच रखता है। उन्होंने गुड गवर्नेंस और विकास को जीत का मंत्र बताया।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय नितिन गडकरी ने एबीपी नेटवर्क पर आईडियाज ऑफ इंडिया के कार्यक्रम में राजनीति में भाजपा के सफर पर कहा, “कभी जीत हुई, कभी हार हुई, कभी सम्मान तो कभी अपमान हुआ लेकिन हम चलते रहे, हम रुके नहीं।”
उन्होंने कहा कि मैं विरोधियों से यही कहूंगा कि राजनीति में जीत का मंत्र यही है कि लड़ते रहो। राजनीति में कोई हार अंतिम नहीं होती। कोई भी आदमी हारने से खत्म नहीं होता, लड़ाई से भागने वाले की हार होती है। ऐसे में लड़ते रहना चाहिए और हर लड़ने वाले का एक दिन आता ही है।
भाजपा के राजनीतिक संघर्ष को लेकर नितिन गडकरी ने कहा कि मैंने आपातकाल देखा है, हमारी पार्टी के जब दो सांसद सदन पहुंचे तो विरोधियों ने हम पर व्यंग कसा। हमारा उपहास हुआ लेकिन हम रुके नहीं, चलते रहे।
वहीं बुल्डोजर से जुड़े एक सवाल पर नितिन गडकरी ने कहा, “यूपी में योगी सरकार ने हिम्मत दिखाई है। गुडों के खिलाफ उन्होंने कड़ी कार्रवाई की है। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम करके दिखाया है। बुल्डोजर को लेकर उन्होंने कहा, “बुल्डोजर असामाजिक तत्वों, अराजक लोगों के लिए है। जो गलत काम करेगा, उसके खिलाफ बुलडोजर चलेगा।”
नितिन गडकरी ने कहा कि हमने नेशनल हाईवे बनाया, गंगा को शुद्ध किया। उसका फायदा हमें मिला है। इतना ही नहीं मैंने कहा भी है कि 2024 के खत्म होने से पहले हम देश में अमेरिका जैसी रोड देंगे।
वहीं 2022 यूपी विधानसभा चुनाव में मिली जीत पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने केंद्र और यूपी दोनों जगह अच्छा काम किया। दोनों के कार्यों का मिला-जुला परिणाम चुनावों में दिखा भी और भाजपा को बड़ी जीत मिली।