राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर भले ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही हो लेकिन योगी सरकार में मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने पहले ही फैसला सुना दिया है। उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट हमारा है और राम मंदिर बनकर रहेगा। बहराइच में उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हमारा समाधान है. सुप्रीम कोर्ट हमारा संकल्प है। न्यायपालिका, यह देश और मंदिर भी हमारा है।’

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी भले ही विकास के मुद्दे पर चुनकर आई हो लेकिन राम मंदिर बनकर रहेगा क्योंकि पार्टी इसके लिए संकल्पबद्ध है। बता दें कि मुकुट बिहारी वर्मा का बयान ऐसे समय पर आया है जब बाबरी मस्जिद और राम जन्मभूमि के विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रहे है।

अपने इस विवादित बयान के बाद मुकुट बिहारी वर्मा अपने बयान को लेकर बचाव करते नजर आए। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट हमारा है का मतलब है कि हम सब इस देश के नागरिक हैं और हमारा सुप्रीम कोर्ट में विश्वास है। मैंने यह कभी नहीं कहा कि सुप्रीम कोर्ट हमारी पार्टी का है। बता दें कि राम मंदिर को लेकर यह पहला विवादित बयान नहीं है।

इससे पहले उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि राम मंदिर बनाने का विवाद अगर नहीं सुलझता है और सारे रास्ते बंद हो जाते हैं तो केंद्र सरकार इसके लिए भी अध्यादेश ला सकती है। राज्यसभा में पर्याप्त संख्या होने पर ऐसा किया जा सकता है। केशव प्रसाद मौर्य का यह बयान कई  धार्मिक नेताओं द्वारा  संसद में राम मंदिर को लेकर कानून बनाने की मांग के बाद आया था। उनके इस बयान की काफी आलोचना हुई थी और विपक्ष ने इस बयान को लेकर उनपर निशाना साधा था।