Prime Minister Took Taste Of Millet: पीएम नरेंद्र मोदी और उनके कैबिनेट के सहयोगियों ने साथी सांसदों के साथ मंगलवार को मोटा अनाज बाजरे (Millets) से बने विभिन्न तरह के खाने का आनंद लिया। इनको बनाने के लिए खास तौर से कर्नाटक से शेफ (Chefs) बुलाए गये थे। इसका आयोजन केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने 2023 को ‘अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष (International Millet Year)’ के रूप में मनाने के लिए किया था।

PM Modi ने अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष 2023 मनाने पर जोर दिया

इससे पहले मंगलवार को भाजपा संसदीय दल (BJP Parliamentary Party) की बैठक के दौरान पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष 2023 मनाने पर जोर दिया और बाजरे के माध्यम से चल रहे पोषण अभियान (Nutrition Campaign) को बढ़ावा देने के तरीके सुझाए। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर, संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष (IYOM) घोषित किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा, “मोटे अनाजों की खपत से मिलेगी आर्थिक मदद”

संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री ने बेहतर स्वास्थ्य के लिए मोटे अनाज और खेलों की अहमियत पर बल दिया और सांसदों से इन्हें प्रोत्साहित करने की दिशा में काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि छोटे किसानों की श्रेणी में आने वाले 85 प्रतिशत से अधिक भारतीय किसान बड़ी संख्या में बाजरा उगाते हैं, ऐसे में इन अनाजों की खपत में वृद्धि से उन्हें आर्थिक मदद मिलेगी। बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि मोदी ने भाजपा सांसदों से कहा कि देश के ज्यादातर छोटे किसानों द्वारा उगाए जाने वाले मोटे अनाज को लोकप्रिय बनाना देश की सेवा करने के बराबर है। 

सांसदों को परोसे गये ज्वार की रोटी, हल्दी की सब्जी, रागी डोसा और बाजरे के केक

कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने बताया, “हमने ज्वार बाजरा और रागी से बनी रोटी और मिठाई सहित कई व्यंजन तैयार किए थे, जिसके लिए विशेष रूप से कर्नाटक से शेफ लाए गए थे। मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री ने अपने भोजन का वास्तव में यहां आनंद लिया।” इस दौरान पीएम समेत सभी मंत्रियों और सांसदों के लिए जो व्यंजन तैयार किए गए उनमें बाजरा से बनी खिचड़ी, रागी डोसा, रागी रोटी, ज्वार की रोटी, हल्दी की सब्जी, बाजरा, चूरमा आदि शामिल थे। इसके अलावा बाजरे की खीर और बाजरे के केक भी परोसे गये।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “हम 2023 को बाजरा के अंतरराष्ट्रीय वर्ष के रूप में मनाने की तैयारी कर रहे हैं, संसद में शानदार लंच में शामिल हुए, जहां बाजरे के व्यंजन परोसे गए। सभी दलों के नेताओं की भागीदारी देखकर अच्छा लगा।” इस दौरान राज्यसभा के उपसभापति जगदीप धनखड़, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar), पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा (HD Deve Gowda), लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Speaker Om Birla) समेत कई अन्य विशिष्ट लोग मौजूद रहे।