Microsoft Service Outrage Windows 10: माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में खराबी की वजह से पूरी दुनिया में हवाई सेवाओं सहित कई बिजनेस सेवाएं प्रभावित हुईं हैं। माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन की क्लाउड सेवाओं में बड़ी गड़बड़ी की वजह से शुक्रवार को भारत में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इंडिगो, अकासा एयर, एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्पाइसजेट समेत कई एयरलाइनों ने कहा है कि वे सभी तकनीकी गड़बड़ियों का सामना कर रही हैं, जिससे टिकट बुकिंग और वेब चेक-इन जैसी सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आईटी मंत्रालय ग्लोबल आउटेज के संबंध में Microsoft और उसके सहयोगियों के संपर्क में है। इस आउटेज का कारण पता लगा लिया गया है और समस्या के समाधान के लिए अपडेट जारी कर दिए गए हैं।

भारत में स्पाइस जेट ने X पर पोस्ट कर जानकारी दी कि उन्हें अपने सेवा प्रदाता के साथ तकनीकी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, जिससे बुकिंग, चेक-इन और बुकिंग कार्यक्षमताओं सहित ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। इस वजह से स्पाइस जेट ने हवाई अड्डों पर मैन्युअल चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रियाएं शुरू कर दी हैं।अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों से भी ऐसी ही समस्याएं रिपोर्ट की गई हैं।

स्पाइस जेट ने थोड़ी देर बाद एक औऱ पोस्ट कर कहा कि ग्लोबल टेक्निकल आउटेज की वजह से एविएशन इंडिस्ट्री प्रभावित हुई है।हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि आज के लिए निर्धारित उसकी सभी उड़ानें रवाना हों। हम व्यवधानों को कम करने और अपने यात्रियों की सुरक्षा और आराम सुनिश्चित करने के लिए हवाई अड्डों और संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से कहा गया कि क्लाउड सेवाओं के साथ वैश्विक डिजिटल बुनियादी ढांचे की समस्याएं अस्थायी रूप से कई एयरलाइनों, हवाई अड्डों और वैश्विक स्तर पर अन्य व्यवसायों के संचालन को प्रभावित कर रही हैं। इस वजह से हमारी वेबसाइट, रिजर्वेशन और एयरपोर्ट पर चेक-इन सिस्टम भी प्रभावित हो रहे हैं।

Microsoft Windows Outage LIVE Updates

दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से जानकारी दी गई है कि ग्लोबल IT समस्या की वजह से दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ सेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित हुई हैं। हम अपने यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए अपने सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। दिल्ली एयरपोर्ट ने आगे कहा कि यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन या ग्राउंड पर हेल्प डेस्क से संपर्क में रहें। हमें अपने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है।

दिल्ली एयरपोर्ट पर जहां माइक्रोसॉफ्ट की खराबी से उड़ान संचालन प्रभावित हुआ हैं, वहीं दोपहर ढाई बजे तक भोपाल हवाई अड्डे पर इसका कोई असर नहीं दिखाई दिया। भोपाल एयरपोर्ट के निदेशक रामजी अवस्थी ने न्यूज एजेंसी ANI कहा, “विमान संचालन सुचारू रूप से चल रहा है… यात्रियों को बोर्डिंग पास मैन्युअल रूप से दिया जा रहा है… उड़ान संचालन में कोई असामान्य देरी नहीं हुई है…”

न्यूज एजेंसी PTI ने जानकारी दी है कि चेन्नई एयरपोर्ट पर भी रुटिन काम प्रभावित हो गया है। यहां आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चेन्नई एयरपोर्ट पर नियमित यात्री-केंद्रित गतिविधियां प्रभावित हुईं हैं। उन्होंने कहा कि नियमित गतिविधियों में व्यवधान का कारण ‘सर्वर आउटेज’ था।

जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की एक फ्लाइट अटेंडेंट ने बताया कि सिस्टम अभी काम नहीं कर रहे हैं। फ्लाइट्स भी देरी से चल रही हैं और यात्रियों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है…हमने सब कुछ मैन्युअल रूप से लिखा…बहुत भीड़ थी…हमने मैन्युअल बोर्डिंग पास जारी किए…लेकिन हमने काम चला लिया

दुनियाभर में Windows का सर्वर खराब, भारत समेत कई देशों में कामकाज ठप, जानें माइक्रोसॉफ्ट के सिस्टम में क्या बवाल

सेवाएं प्रभावित होने को लेकर माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से भी बयान जारी किया गया है। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है, “हमारी सेवाओं में अभी भी निरंतर सुधार हो रहा है, हम mitigation एक्शन रख रहे हैं। अधिक जानकारी MO821132 और status.cloud.microsoft के एडमिन सेंटर में पाई जा सकती है,”