#metoo: आरएसएस के एक शीर्ष पदाधिकारी देश में वर्तमान में चल रहे #मी टू अभियान का वृहस्पतिवार को समर्थन करते प्रतीत हुए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर सहकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने आंखी दास के फेसबुक पोस्ट को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर #मी टू अभियान पर अपना विचार व्यक्त किया। दास फेसबुक की पब्लिक पॉलिसी निदेशक हैं। दास ने अपने पोस्ट में कहा था, ‘‘जिन महिला पत्रकारों ने अपने उत्पीड़न के बारे में बताया था उनके समर्थन के लिए #मी टू की जरूरत नहीं है। आपको महिला होने की भी जरूरत नहीं है। आपको महज इतना संवेदनशील होने की जरूरत है कि क्या सही है और क्या गलत है।’’ होसबोले ने उनके पोस्ट को ट्वीट किया और कहा, ‘‘मैंने इसे लाइक किया। उन्होंने वहीं लिखा है जो मैं महसूस कर रहा था।’’ उनका बयान ऐसे समय में आया है जब भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर के खिलाफ यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे हैं। कुछ महिला पत्रकारों ने विदेश राज्यमंत्री अकबर पर दो अखबारों का संपादक रहने के दौरान यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।

वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अंबिका सोनी ने बृहस्पतिवार को# मी टू अभियान का समर्थन किया और कहा कि इससे महिलाओं को यौन उत्पीड़न की घटनाओं पर बोलने की हिम्मत मिलेगी। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अभियान को ‘‘बहुत बड़ा मुद्दा’’ करार दिया। गांधी ने केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर जवाब नहीं दिया और कहा कि वह बाद में जवाब देंगे। उन्होंने राफेल मुद्दे पर बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘# मी टू एक बहुत बड़ा मुद्दा है और मैं उस मुद्दे पर बाद में एक संवाददाता सम्मेलन में बोलूंगा। मैं अपना व्यापक मत दूंगा।  सोनी ने भी अकबर के बारे में बोलने से मना कर दिया और कहा कि वह अपना मत समूचे मुद्दे पर देना चाहती हैं, ‘‘लेकिन मैं व्यक्तिगत मामलों के बारे में नहीं बोलना चाहती क्योंकि मैं शामिल लोगों और उनकी पृष्ठभूमि के बारे में पर्याप्त रूप से नहीं जानती।’’ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अकबर के मुद्दे पर रिपोर्टर के सवाल का जवाब नहीं देने के बारे में कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘वह (स्वराज) हर विषय पर बहुत अच्छी तरह ट्वीट करती हैं। उन्होंने जवाब क्यों नहीं दिया है, मैं कुछ नहीं कह सकती।’’

[bc_video video_id=”5846896716001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”default” embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]