मेरठ में मानसिक रूप से विक्षिप्‍त 13 साल की लड़की के साथ पड़ोसी युवक ने रेप किया। मामले को खुलासा छह महीने बाद लड़की के पेट में दर्द होने के बाद हुआ। पेट दर्द होने पर जब अल्‍ट्रासाउंड टेस्‍ट कराया गया तो पता चला कि लड़की के पेट में 6 महीने का भ्रूण है। इसके बाद मामला दर्ज कराया। पुलिस ने अनीस नाम के शख्‍स के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साथ ही पीडि़ता का मेडिकल टेस्‍ट कराया। अभी तक काेई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

घटना से गुूस्‍साए लड़की के पिता ने आरोपी पर चाकू से हमला बोल दिया। बीच बचाव को आए दो अन्‍य रिश्‍तेदारों पर भी लड़की के पिता ने चाकू से हमला किया। बाद में लड़की के पिता ने अन्‍य लोगों की मदद से अनीस को पुलिस को सौंप दिया। लड़की की मां ने कहा कि घटना के बाद लड़की ने कुछ नहीं बताया। तीन दिन पहले उसके पेट में दर्द हुआ तो डॉक्‍टर के पास ले गए। डॉक्‍टर के दवा देने के बाद भी कोई राहत नहीं मिली। इस पर अल्‍ट्रासाउंड टेस्‍ट कराया।

अल्‍ट्रासाउंड रिपोर्ट सोमवार को आई तो उसमें प्रेगनेंट होने की बात सामने आई। इसके बाद माता पिता ने लड़की से घटना के बारे में पूछा तो अनीश का नाम सामने आया।