Maharashtra Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र की लाड़की बहिन योजना में बहुत बड़ा खेल हो गया है। यह जानकारी सामने आई है कि 14000 से ज्यादा मर्दों ने इस योजना का फायदा ले लिया जबकि इस योजना को सिर्फ और सिर्फ महिलाओं के लिए लाया गया था। इस योजना को विधानसभा चुनाव से पहले अगस्त, 2024 में शुरू किया गया था।

योजना के तहत सरकार ने वादा किया था कि पात्र महिलाओं के खाते में हर महीने डेढ़ हजार रुपये डाले जाएंगे लेकिन अब यह सामने आया है कि 14298 मर्दों ने इस योजना के तहत 21 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम अपने खातों में डलवा ली।

जीत में था योजना का बड़ा रोल

याद दिलाना होगा कि पिछले विधानसभा चुनाव में यह योजना बीजेपी और महायुति के सहयोगी दलों- एनसीपी (शरद पवार) और एकनाथ शिंदे की शिवसेना के लिए गेम चेंजर साबित हुई थी। बेहद कड़े माने जा रहे विधानसभा चुनाव के मुकाबले में महायुति ने बहुत बड़ी जीत दर्ज की थी और इसमें बड़ा हाथ इस योजना का माना गया था।

हम वसूली करेंगे- अजित पवार

यह जानकारी सामने आने के बाद इसे लेकर सरकार भी सख्त हो गई है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, ‘यह योजना गरीब महिलाओं की आर्थिक मदद के लिए लाई गई थी, यह मर्दों के लिए नहीं थी लेकिन अब हम उनसे इसकी वसूली करेंगे। अगर उन्होंने पुलिस की जांच में सहयोग नहीं किया तो हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।’

महाराष्ट्र सरकार के खेल मंत्री दत्तात्रेय भारणे ने कहा कि अगर पुरुषों को इस योजना से फायदा मिला है तो सरकार इस मामले में सख्त कार्रवाई करेगी। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो सरकार इसकी जांच कराएगी।

फडणवीस की किस बात पर भड़कीं सुप्रिया सुले

ईडी और सीबीआई करें मामले की जांच

एनसीपी (शरद पवार) की नेता और बारामती की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं से आनन-फानन में लाखों फ़ॉर्म भरवाए।” सुले ने कहा कि उन ठेकेदारों के ख़िलाफ़ ईडी और सीबीआई जांच होनी चाहिए जिन्हें लाड़की बहिन योजना के बारे में महिलाओं से फ़ॉर्म भरवाने का काम सौंपा गया था।

इस साल मार्च में खबर आई थी कि फडणवीस सरकार इस योजना के कुछ लाभार्थियों से पैसे वापस लेने जा रही है। इसे लेकर सरकार ने कहा था कि जो महिलाएं इस योजना के तहत पात्र नहीं हैं और फिर भी इस योजना का लाभ उठा रही हैं, उनसे पैसे वापस करने को कहा जाएगा।

महायुति को मिली थी बड़ी जीत

बताना होगा कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में महायुति को प्रचंड जीत मिली थी। महाराष्ट्र की 288 सीटों में से महायुति गठबंधन को 230 सीटों पर जीत मिली थी। महायुति में शामिल बीजेपी ने 132, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटें जीती थीं। जबकि महा विकास अघाड़ी (MVA) को भारी झटका लगा था। शिवसेना (यूबीटी) को 20, कांग्रेस को 16 और एनसीपी (शरद पवार गुट) को केवल 10 सीटें मिली थीं।

‘मराठी महाराष्ट्र में नहीं तो क्या भूटान में बोली जाएगी?’