गुजरात में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद (AHP) के सदस्य वडोदरा के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील तलातवाड़ा में एक कार्यालय में कब्जे को लेकर आमने-सामने आ गए। AHP का गठन पूर्व VHP अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने किया है। इंडियन एक्सप्रेस के गुजरात कॉन्फिडेंशिल में छपी खबर के मुताबिक विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब AHP के सदस्य, जो VHP में वापस आ गए थे, उन्होंने AHP के सदस्यों को किराए पर कार्यालय दिया था। हालांकि VHP वापस अपने कार्यालय पहुंचा तो चैरिटी कमिश्नर ने कार्यालयों के किराए के समझौते को भंग कर दिया था। इस दोनों पक्षों के बीच तनाव पैदा हो गया।

किसी भी अप्रिय स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने ऑफिस के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया। ऐसा शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक चलता रहा। पुलिस का कहना है कि दोनों संगठनों के सदस्यों ने एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की अपील की। हालांकि बाद में दोनों पक्षों ने पुलिस के समक्ष मामले को उठाने से मना कर दिया और आपस में ही विवाद को सुलझाने की बात कही।

बता दें कि हाल में प्रवीण तोगड़िया ने एक बयान देते हुए कहा कि उनका संगठन गुजरात में गरबा आयोजन स्थलों में गैर में हिंदुओं का प्रवेश रोकने पर काम कर रहा है। इसी बीच संगठन के महासचिव रंणछोड़ भारवाड़ ने कहा, ‘हमने गरबा आयोजकों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि हिंदुओं के इस त्योहार की शुचिता के साथ कोई खिलवाड़ ना हो। ऐसे अगर कोई गैर हिंदू गरबा खेलना चाहता है को उसे पहले हिंदू धर्म अपनाना होगा, गौमूत्र पीना होगा और उसके बाद ही वह गरबा कर सकता है।’