राजा रघुवंशी हत्या मामले में नया मोड़ आया है। राजा की पत्नी सोनम पर ही हत्या का आरोप है। यूपी पुलिस ने सोनम को गिरफ्तार किया है। इस मामले पर मेघालय के पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट रूप से एक लव ट्रायंगल का मामला है और मुख्य आरोपी सोनम ने जघन्य अपराध को अंजाम देने के लिए भाड़े के हत्यारों को नियुक्त किया था।
यह लव ट्रायंगल का मामला- मेघालय के पर्यटन मंत्री
मेघालय के पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “यह स्पष्ट रूप से एक लव ट्रायंगल का मामला है और मुख्य आरोपी ने जघन्य अपराध को अंजाम देने के लिए भाड़े के हत्यारों को नियुक्त किया था। हम सात दिनों में मामले को सुलझाने के लिए विशेष जांच दल को बधाई देते हैं। मामले में चार आरोपी हैं, जिनमें सोनम रहगुवंशी मुख्य आरोपी है। अन्य आरोपी भाड़े के हत्यारे हैं। विशाल सिंह चौहान, राज सिंह और आनंद कुर्मी सभी आरोपी इंदौर के निवासी हैं।”
पॉल लिंगदोह ने आगे कहा, “हमने साबित कर दिया है कि हमारे पास एक सक्षम पुलिस बल है जो इस मामले को सुलझाने में सक्षम है। एक राज्य के रूप में, हम देश भर और विदेश से आने वाले पर्यटकों की मेजबानी करना जारी रखते हैं। हम ऐसे मामलों को रोकने के लिए उच्च स्तरीय क्षमता सुनिश्चित करने के लिए पूरे स्थानीय पर्यटक समुदाय के साथ भी संपर्क बनाए रखेंगे।”
Raja-Sonam Raghuvanshi Case LIVE Update
क्या है मामला?
इंदौर में राजा रघुवंशी और सोनम की शादी हुई थी और 20 मई को हनीमून मनाने के लिए मेघालय गए थे। मेघालय में हनीमून मनाने गए सोनम और राजा 22 मई को रूट ब्रिज जाते हैं और फिर फिर नोंग्रियाट में रात भर रहते हैं। अगले दिन गायब हो जाते हैं। उनका स्कूटर लावारिस हालत में पाया जाता है। इसके बाद 2 जून को मेघालय में ही राजा रघुवंशी की लाश मिलती है जबकि सोनम लापता थी। इसके बाद इंदौर पुलिस से लेकर मेघालय पुलिस उसकी तलाश शुरू कर देती है।
9 जून को सोनम रघुवंशी ने कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सरेंडर किया। दूसरी ओर एमपी से 3 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही मेघालय पुलिस ने 3 हमलावर को भी गिरफ्तार किया है। तीनों के नाम विशाल सिंह चौहान, राज सिंह और आनंद कुर्मी सभी आरोपी इंदौर के निवासी हैं।
