नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के प्रमुख कोनराड संगमा ने लगातार दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह और अन्य लोग शामिल हुए। मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान ने संगमा को शपथ दिलाई। वहीं नागालैंड में भी आज ही शपथग्रहण समारोह है। पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। दूसरी तरफ दिल्ली में सीबीआई लैंड फॉर जॉब केस में लालू प्रसाद यादव से पूछताछ कर रही है। इससे एक दिन पहले राबड़ी देवी से भी इसी मामले में पूछताछ की गई  थी। उधर तिहाड़ जेल में सीबीआई आज दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से भी पूछताछ करेगी। इन खबरों पर दिनभर नजर बनी रहेगी।

Live Updates

LIVE UPDATE: यहां पढ़ें राज्य और देश की बड़ी खबरों से जुड़े अपडेट्स।

14:29 (IST) 7 Mar 2023
लालू यादव से दूसरे दौर की पूछताछ शुरू

दिल्ली मीसा भारती के घर सीबीआई की टीम दोबारा पहुंची है। यहां लालू प्रसाद यादव से लैंड फॉर जॉब केस में सीबीआई की पूछताछ जारी है। सीबीआई ने इससे पहले 2 घंटे तक लालू प्रसाद यादव से पूछताछ की थी।

14:15 (IST) 7 Mar 2023
नेफ्यू रियो ने ली सीएम पद की शपथ

नेफ्यू रियो ने 5वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। उन्हें नागालैंड से राज्यपाल ला गनेसन ने शपथ दिलाई। इस मौके पर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।

11:44 (IST) 7 Mar 2023
मेघालय में दो होंगे डिप्टी चीफ मिनिस्टर

अलेक्जेंडर लालू हेक, डॉ अम्परीन लिंगदोह, पॉल लिंगदोह और कॉमिंगोन यंबन ने नई एनपीपी के नेतृत्व वाली मेघालय सरकार में मंत्रियों के रूप में शपथ ली। प्रेस्टन टाइनसॉन्ग और स्नियावभालंग धर ने शिलांग में मेघालय के उपमुख्यमंत्रियों के रूप में शपथ ली।

11:43 (IST) 7 Mar 2023
मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान ने दिलाई शपथ

मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान ने एनपीपी के प्रेस्टोन त्यनसोंग और भाजपा के अलेक्जेंडर लालू हेक सहित 12 सदस्यीय मंत्रिपरिषद को शपथ दिलाई। मेघालय के मुख्यमंत्री के रूप में कोनराड संगमा के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री शामिल हुए।

11:28 (IST) 7 Mar 2023
पीएम मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा मेघालय सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेघालय सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे।

LIVE UPDATE: यूडीपी के शीर्ष नेताओं ने मेघालय में एनपीपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के साथ मिलकर वैकल्पिक गठबंधन बनाने की कोशिश की थी। सोमवार को दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं के प्रयासों से मेघालय में भी सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया था। तृणमूल कांग्रेस और अन्य कुछ दलों ने गैरबीजेपी सरकार बनाने की कोशिशें कामयाब नहीं हो पाई। राज्य में पिछली बार के सत्तारूढ़ सीएम कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी को यूडीएफ और पीडीएफ ने समर्थन का पत्र दे दिया था। एनपीपी के 26 और यूडीएफ यानी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के 11 विधायक जीतकर आए हैं। 60 सदस्यीय विधानसभा में एनपीपी को बीजेपी के 2 और कुछ अन्य विधायकों का भी समर्थन पहले ही मिल चुका है। कल यूडीएफ के अलावा पीपल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीएफ) ने भी कोनराड को समर्थन का लेटर दिया था।