Meerapur UP upChunav Result 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोट डाले गए थे, जिसके नतीजे आज यानी 23 नवंबर को सामने आ गए हैं। वहीं, बात यूपी के मीरापुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की करें, तो यहां काफी विवाद हुआ था। मीरपुर विधानसभा सीट बिजनौर लोकसभा और मुज़फ्फरनगर जिले में पड़ती है। मीरापुर से RLD की मिथलेश पाल ने जीत का परचम लहराया है। सपा की सुम्बुल राणा को मिथलेश पाल ने 30,796 वोटों से हराया है।

किस पार्टी से कौन था मैदान में?

मीरापुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने सुम्बुल राणा को उम्मीदवार बनाया था, RLD ने मिथलेश पाल को उम्मीदवार बनाया था और बसपा ने यहां से शाहनजर को उतारा था। वहीं, अब इस सीट पर चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं।

बता दें कि मीरापुर विधानसभा सीट पर RLD की मिथलेश पाल ने जीत का परचम लहरा दिया है। 25 राउंड चली वोटों की गिनती में मिथलेश पाल ने कुल 84,304 मत प्राप्त कर जीत हासिल की है।

UP By Election Results 2024 LIVE

यहां देखें मीरापुर विधानसभा सीट पर कैसे रहे 2024 के नतीजे?

समयसमाजवादी पार्टी की सुम्बुल राणाबसपा के शाहनजरआरएलडी की मिथलेश पाल
सुबह 10 बजे तक1,698 कुल वोट95- कुल वोट4,253 कुल वोट (2,555- वोटों से आगे)
सुबह 10:30 बजे तक5,335 कुल वोट246- कुल वोट12,966 कुल वोट (7,631 वोटों से आगे)
सुबह 11:30 बजे तक17,083 कुल वोट774- कुल वोट35,364 कुल वोट (18,281 वोटों से आगे)
दोपहर 12 बजे तक21,810 कुल वोट990- कुल वोट42,469 कुल वोट (20,659 वोटों से आगे)
दोपहर 1 बजे तक33,027 कुल वोट1,809 कुल वोट51,617 कुल वोट (18,590 वोटों से आगे)
दोपहर 2 बजे तक42,922 कुल वोट2,277 कुल वोट62,707 कुल वोट (19,785 वोटों से आगे)
शाम 4 बजकर 30 मिनट तक53,508 कुल वोट3,248 कुल वोट84,304 कुल वोट (30,796 वोटों से जीत)

2022 में आरएलडी ने दर्ज की थी जीत

2022 के विधानसभा चुनाव में मीरापुर से आरएलडी ने जीत दर्ज की थी। उस दौरान आरएलडी का सपा के साथ गठबंधन था। आरएलडी की ओर से चंदन चौहान ने चुनाव लड़ा, तो उन्हें 1,07,421 वोट मिले। वहीं भाजपा के उम्मीदवार प्रशांत चौधरी को 80,041 वोट मिले थे। जबकि बसपा उम्मीदवार सलीम कुरैशी 23,797 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
आरएलडीचंदन चौहान1,07,421 (जीत)
भाजपाप्रशांत चौधरी80,041
बहुजन समाज पार्टीसलीम कुरैशी23,797

2017 में बीजेपी ने दर्ज की थी जीत

वहीं, 2017 के विधानसभा चुनाव में जब पूरे उत्तर प्रदेश में बीजेपी की लहर थी, उस दौरान मीरापुर से भी बीजेपी की बड़े अंतर से जीत हुई थी। तब बीजेपी के अवतार भड़ाना ने 69,035 मत हासिल किए थे, जबकि सपा के लियाकत अली को 68,842 वोट मिले थे। वहीं, बसपा के आलम खान को 39,685 वोट मिले थे। इस प्रकार बीजेपी की 193 वोटों से जीत हुई थी।

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीअवतार भड़ाना 69,035 (जीत)
सपालियाकत अली68,842
बहुजन समाज पार्टीआलम खान39,685

क्या है जातीय समीकरण?

मीरापुर विधानसभा सीट दलित और मुस्लिम बहुल सीट है। यहां पर करीब 1 लाख से अधिक मुस्लिम मतदाता हैं। जबकि 65 हजार दलित और 30 हजार ठाकुर मतदाता भी रहते हैं।