UP ByPoll Voting: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है। इस बीच यहां से बवाल की खबरें सामने आ रही हैं कि पुलिस पर भीड़ ने पथराव कर दिया जिसके चलते काफी देर तक तनावपूर्ण स्थिति बनी। वहीं भीड़ को कंट्रोल करने के लिए एसएसपी को मोर्चा संभालना पड़ा। कुछ इसी तरह मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर भी वोटिंग में हंगामे की खबर है।

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर के मीरापुर उपचुनाव के दौरान हंगामा हुआ है। यहां के ककरौली में भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। इसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को दौड़ा। इसके बाद भारी पुलिस बल के सात मौके पर एसएसपी भी पहुंच गए और स्थिति को कंट्रोल करने के लिए मोर्चा संभाला।

पढ़ें आज की बड़ी खबरें

पुलिस ने किया भीड़ को तितर-बितर

लोगों द्वारा दावा किया जा रहा है कि मुस्लिम समाज के लोग भारी संख्या में मतदान करने पहुंचे थे लेकिन भीड़ अधिक होने के चलते पुलिस ने व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा। इसके बाद भीड़ ने पुलिस पर ही पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल भी प्रयोग किया और भीड़ को खदेड़ कर तितर-बितर कर दिया।

पुलिस ने कही दो पक्षों के बीच झड़प की बात

इस मामले में मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान थाना ककरौली क्षेत्र के गांव ककरौली के पास दो पक्षों में झड़प हो गई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बल प्रयोग कर सभी को वहां से हटाया। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और मतदान स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से चल रहा है।

मीरापुर सीट पर कौन-कौन हैं प्रत्याशी

सपा ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

वहीं इस बवाल पर समाजवादी पार्टी ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं। पार्टी ने एक वीडियो जारी किया और पुलिस पर महिलाओं के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है। सपा ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ट्वीट कर लिखा कि मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा बूथ संख्या 318 पर मतदाताओं से अभद्रता कर रही पुलिस, महिलाओं पर चला रही लाठी। संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।

गौरतलब है कि यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। इनमें अम्बेडकर नगर की कटेहरी, मैनपुरी की करहल, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, गाजियाबाद, मिर्जापुर की मझवां, कानपुर नगर की सीसामऊ, अलीगढ़ की खैर, प्रयागराज की फूलपुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल हैं। सपा कई सीटों पर प्रशासन पर वोटिंग को धीमा करने के आरोप लगा रही है।