प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान सरदार सरोवर बांध के पानी का लेवल बढ़ाए जाने पर सामाजिक कार्यकर्ता और नर्मदा बचाओ आंदोलन की अगुवाई कर रही मेधा पाटकर ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ हजारों लोग डूब रहे हैं वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री के लिए पूरा बांध भर दिया गया। उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार द्वारा सरदार सरोवर बांध के पानी का लेवल बढ़ाए जाने से मध्य प्रदेश के धार, बरवानी और अलीराजपुर के 192 गांव बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। मालूम हो कि पीएम के बर्थडे (17 सितंबर 2019) पर उनके गुजरात दौरे पर राज्य सरकार ने बांध के पानी का लेवल 138.68 मीटर कर दिया था।

उन्होंने कहा ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बर्थडे एक त्योहार की तरह मनाया गया, लेकिन प्रभावित लोगों का अभी तक पुनर्वास नहीं किया जा सका है। बांध के पानी का स्तर तय समय से पहले बढ़ा दिया गया क्योंकि पीएम का जन्म दिन 17 सितंबर को आता है।’ पाटकर ने आरोप लगया कि ‘बांध से प्रभावित लोगों को अभी तक सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद मुआवजा नहीं दिया गया है। मध्य प्रदेश सरकार का कहना है कि गुजरात सरकार की तरफ से 1,857 करोड़ रुपए मुआवजा राशि अभी तक उन्हें प्राप्त नहीं हुई है।’

वह इस बांध से प्रभावित लोगों की इस पूरी समस्या के लिए पूर्व शिवराज सिंह चौहान सरकार को जिम्मेदार मानती हैं। वह आगे कहती हैं ‘शिवराज सिंह चौहान का दावा था कि उन्होंने पुनर्वास का काम पूरा किया था। शिवराज ने इसके लिए जीरो बैलेंस एफिडेविट भी जमा करवाया था जो कि सही नहीं है। ऐसा करके उन्होंने प्रभावित लोगों के अधिकारों को छीन लिया।’

वहीं गुजरात सरकार पर हमला बोलते हुए मेधा पाटकर ने आगे कहा ‘रुपाणी सरकार ने हाल ही में कहा था कि बांध का पानी 15 अक्टूबर तक भर दिया जाएगा। इसके बाद उन्होंने कहा कि 30 सितंबर तक पानी का लेवल बढ़ाया जाएगा। लेकिन उन्होंने मोदी के बर्थडे पर यानि कि 17 सितंबर को ही पानी का लेवल बढ़ा दिया। इससे साफ है उनके लिए संविधान की कोई अहमियत ही नहीं है। हजारों लोग डूब रहे हैं लेकिन सिर्फ एक शख्स के लिए बांध भरा गया। इसलिए हम पीएम मोदी के जन्मदिन को ‘धिक्कार दिवस’ के रूप में मना रहे हैं।’

बता दें कि मध्य प्रदेश के बड़वानी में डूब प्रभावितों ने यहां विशाल रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन करते हुए ‘धिक्कार दिवस’ मनाया। इस दौरान चक्काजाम आंदोलन भी किया गया। वहीं कई लोगों ने पुल पर बैठकर मोदी के जन्मदिन पर मुंडन कराकर धिक्कार दिवस मनाया।