पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच हुई डिफेंस डील को लेकर भारत के विदेश मंत्रालय ने भी अपना बयान जारी कर दिया है। भारत ने शुक्रवार को कहा है कि वह सऊदी अरब से इस बात की उम्मीद करता है कि वह पारस्परिक हितों और संवेदनशीलता को ध्यान में रखेगा।

पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच हुई डिफेंस डील में कहा गया है कि दोनों देशों में से अगर किसी के खिलाफ भी आक्रमण होता है तो उसे दोनों के खिलाफ आक्रमण माना जाएगा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “भारत और सऊदी अरब के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी है और यह पिछले कुछ सालों में काफी गहरी हुई है।”

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि केंद्र सरकार देश के राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी कदम उठाएगी और सभी क्षेत्रों में व्यापक राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

सऊदी अरब से भारत और पाकिस्तान के कैसे हैं रिश्ते?

जायसवाल ने आगे कहा कि भारत इस घटनाक्रम के हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता पर पड़ने वाले असर का अध्ययन करेगा।

पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच हुई डिफेंस डील पर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अब्दुल अजीज अल सऊद और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को दस्तखत किए। शहबाज शरीफ पाकिस्तानी सेना के चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के साथ सऊदी अरब की यात्रा पर गए थे।

क्या है पाकिस्तान-सऊदी अरब के बीच हुआ ‘स्ट्रेटेजी म्यूचुअल डिफेंस एग्रीमेंट’?