UP Politics: उत्तर प्रदेश में एक दबदबा रखने वाली बहुजन समाज पार्टी आजकल अपने आंतरिक टकरावों और पार्टी प्रमुख मायावती के फैसलों के चलते चर्चा में हैं। आज दिल्ली में हुई हाई लेवल बैठक में बीएसपी में एक बड़ा बदलाव हुआ है। मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को राष्ट्रीय समन्वयक के तौर पर नियुक्त कर दिया गया है।

मायावती ने उम्मीद जताई है कि इस बार आकाश आनंद पार्टी को मजबूत करने के साथ ही आंदोलन के आदर्शों को बनाए रखने के लिए पूरी लगन से काम करेंगे। मायावती ने यह भी उम्मीद जताई है कि अब आकाश आनंद ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतेंगे।

आज की बड़ी खबरें

मायावती ने फिर दे दी आकाश को ‘ताकत’

एक बार फिर आकाश आनंद बीएसपी के चीफ कॉर्डिनेटर बन गए हैं और उन्हें अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। आकाश आनंद को सभी तीनों ही अन्य नेशनल कॉर्डिनेटर इन्वेस्ट करेंगे। आज जब बीएसपी की बैठक हुई तो मायावती के साथ उनके भतीजे आकाश आनंद साए की तरह घूमते नजर आए।

‘भगवान परशुराम की भूमि है गोवा’, CM प्रमोद सावंत ने बताई राज्य का सनातनी इतिहास

जानकारी के मुताबिक आगामी चुनाव में आकाश आनंद पार्टी के प्रचार की कमान संभालेंगे। बसपा में फिलहाल तीन नेशनल कॉर्डिनेटर बनाए गए। इनके ऊपर चीफ नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद ही रहेंगे। अन्य नेशनल कॉर्डिनेटर की बात करें तो वे राज्यसभा सांसद रामजी गौतम, रणधीर बेनीवाल और राजाराम का नाम शामिल हैं। रामजी गौतम संगठन में बिहार प्रदेश के प्रभारी भी हैं। आकाश आनंद की सियासी जिम्मेदारी बढ़ाने के फैसले से पार्टी में नई ऊर्जा आ सकती है क्योंकि वे पार्टी का युवा चेहरा है।

‘ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर खोली टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी’, संजय राउत ने सांसदों के डेलिगेशन को बताया पर्यटन का कार्यक्रम

आकाश आनंद पर हुई थी कार्रवाई

बता दें कि मायावती ने भतीजे आकाश आनंद और उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ को कथित अनुशासनहीनता के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया था। हालांकि, महीनेभर बाद एक और नाटकीय मोड़ आया और बसपा प्रमुख ने आकाश को एक और मौका देने का फैसला किया और संगठन में उनकी वापसी की घोषणा की थी।

‘एक भी कश्मीरी पंडित नहीं…’, कांग्रेस सांसद तन्खा ने Operation Sindoor के लिए बनाए डेलीगेशन की लिस्ट पर उठाया सवाल

माफी मांगने पर हुई थी वापसी

इसके अलावा 13 अप्रैल को आकाश ने पहले एक्स पर सार्वजनिक पोस्ट किया और माफी मांगी। गलतियों को स्वीकार किया और मायावती के नेतृत्व के साथ खुद को पूरी तरह से जोड़ने का संकल्प लिया। उन्होंने किसी भी रिश्तेदार या सलाहकार से राजनीतिक सलाह ना लेने की कसम खाई। आकाश ने कहा कि वो मायावती को अपना एकमात्र राजनीतिक गुरु और रोल मॉडल मानते हैं।

आकाश ने मायावती से अपील की थी कि वे उनकी सारी गलतियों को माफ कर दें और उन्हें फिर से बीएसपी में काम करने का मौका दें। उन्होंने वादा किया था कि भविष्य में ऐसी कोई गलती नहीं होगी।