प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मार्च 2025 में दो दिवसीय यात्रा पर मॉरीशस गए थे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इससे पहले पीएम ने 2015 में मॉरीशस की यात्रा की थी। वहीं, अब मॉरीशस की मंत्री ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि भारत का नेतृत्व बोलने का नहीं, देखने का है।
प्रधानमंत्री मोदी के बारे में मॉरीशस की वित्तीय सेवा एवं आर्थिक योजना मंत्री ज्योति जीतन ने कहा, “भारत का नेतृत्व बोलने का नहीं, देखने का है। जो आर्थिक विकास हुआ है वो बोलने की ज़रूरत ही नहीं है। इतना सारा आर्थिक विकास हो रहा है।” उन्होंने आगे कहा, “हम बहुत भाग्यशाली हैं कि प्रधानमंत्री मोदी हमारे देश आए। हमारे सभी देशवासियों को उनके हमारे देश आने पर बहुत गर्व हुआ। विकसित भारत अभियान एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। इसे बहुत अच्छी तरह से क्रियान्वित किया जा रहा है। हम देख रहे हैं कि भारत कैसे बदल रहा है।”
मॉरीशस में काले धन के मुद्दे पर मंत्री ज्योति जीतन ने कहा, “मॉरीशस कभी भी टैक्स चोरी का चलन नहीं रहा। कई अन्य देशों की तरह, ऐसे मामले सामने आए हैं। यहां तक कि लंदन में भी, कभी-कभी ऐसे मामले सामने आते हैं। हमें यह सुनिश्चित करना है कि हमारी संस्थाएं प्रभावी ढंग से काम करें ताकि अगर कोई दुरुपयोग हो तो हम उसे पकड़ सकें। हम इस पर लगातार काम कर रहे हैं और हमें हाल ही में दुरुपयोग का कोई मामला देखने को नहीं मिला है।”
पढ़ें- फिजी के प्रधानमंत्री राबुका ने पीएम नरेंद्र मोदी से ऐसा क्यों कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मॉरीशस दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मार्च 2025 में मॉरीशस की यात्रा पर गए थे जहां प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम, उप प्रधानमंत्री, मॉरीशस के मुख्य न्यायाधीश, नेशनल असेंबली के स्पीकर, विपक्ष के नेता, विदेश मंत्री सहित 200 गणमान्य व्यक्तियों ने उनका भव्य स्वागत किया था। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी 20 से अधिक भारत-निर्मित परियोजनाओं का उद्घाटन किया जिनमें क्षमता निर्माण से लेकर समुदाय-आधारित ढांचागत परियोजनाएं शामिल हैं।
पीएम मोदी अपने समकक्ष नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ मिलकर सिविल सर्विसेज कॉलेज भवन का उद्घाटन किया था। इस परियोजना के लिए 2017 में एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए थे। पीएम मोदी ने 20 सामुदायिक परियोजनाओं और एरिया हेल्थ सेंटर का भी ई-उद्घाटन किया था जिन्हें लगभग 7 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया था।
