Matiala (Delhi) Election/Chunav Result 2025: दिल्ली की सत्ता अरविंद केजरीवाल से दूर हो चुकी है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान मटियाला विधानसभा सीट चर्चा में थी। यहां से आम आदमी पार्टी के सुमेश शौकीन को हार का सामना करना पड़ा, वहीं बीजेपी के संदीप सहरावत ने जीत का परचम लहराया है।

मटियाला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस से आए सुमेश शौक़ीन को उम्मीदवार बनाया तो वहीं भाजपा ने संदीप सहरावत को उम्मीदवार बनाया। कांग्रेस ने इस विधानसभा सीट से रघुविंदर शौकीन को उम्मीदवार बनाया। इस चुनाव में बीजेपी और आप के बीच कांटे की लड़ाई मानी जा रही थी। पिछली बार भी यहां पर कांटे की लड़ाई हुई थी।

पार्टीउम्मीदवारवोट
आपसुमेश शौक़ीन96302
बीजेपीसंदीप सहरावत114392 (जीते)
कांग्रेसरघुविंदर शौकीन6767

2020 में आम आदमी पार्टी ने दर्ज की थी मामूली अंतर से जीत

2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने मटियाला विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी। आम आदमी पार्टी के गुलाब यादव को 139,010 वोट मिले थे। वहीं बीजेपी उम्मीदवार राजेश गहलोत को 1,10,935 वोट मिले थे। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने इस सीट से 28,075 वोटों से जीत दर्ज की थी। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार प्रवीण राणा थे, जिन्हें 7,317 वोट मिले थे।

पार्टीउम्मीदवारवोट
आप गुलाब यादव 57,271
बीजेपीराजेश गहलोत56,518
कांग्रेससुमेश शौक़ीन7,317

आम आदमी पार्टी ने पहली बार दर्ज की थी जीत

वहीं 2015 के विधानसभा चुनाव में मटियाला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने पहली बार जीत हासिल की थी। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुलाब यादव को 1,27,665 वोट मिले थे। जबकि भाजपा के राजेश गहलोत को 80,661 वोट मिले थे। कांग्रेस के उम्मीदवार सुमेश शौकीन तीसरे नंबर पर थे, जिन्हें 20,284 वोट मिले थे।

पार्टीउम्मीदवारवोट
आप गुलाब यादव 1,27,665
बीजेपीसत प्रकाश राणा80,661
कांग्रेससुमेश शौकीन20,284