Hindu Organisations Protest: कनाडा के ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर पर खालिस्तान समर्थक भीड़ द्वारा किए गए हमले के खिलाफ हिंदू और सिख कार्यकर्ताओं ने रविवार को नई दिल्ली में कनाडा के हाई कमीशन के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन किया। अलग-अलग हिंदू संगठनों के विरोध प्रदर्शन के आह्नान के बाद में कनाडा हाई कमीशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
दिल्ली पुलिस ने कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कनाडा हाईकमीशन के सामने कई लेयर की बैरिकेडिंग की हुई थी और भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। हालांकि, वह नाफाफी नजर आ रहे थे। प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स पर चढ़ गए और उन्हें गिरा भी दिया। उन्होंने जमकर नारेबाजी की और हाथों में तख्तियां भी लहराईं थी। इन पर लिखा हुआ था हिंदू और सिख एकजुट हैं और भारतीय कनाडा में मंदिरों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।
एक सच्चा सिख कभी खालिस्तानी नहीं हो सकता- जितेंद्र शंटी
शहीद भगत सिंह सेवा दल के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह शंटी ने कहा कि आतंकवाद के दौरान एक पूरी पीढ़ी बर्बाद हो गई या तो उन्हें मार दिया गया या वे दूसरे देशों में चले गए। फिर उन्होंने हमारी युवा पीढ़ी के जीवन को बर्बाद करने के लिए ड्रग्स की शुरुआत की। जब उन्होंने देखा कि पंजाब फल-फूल रहा है, तो उन्होंने धर्म परिवर्तन शुरू कर दिया और अब मंदिरों पर हमला करने की यह नई बात शुरू हो गई है।
कनाडा के लिए स्टडी परमिट हासिल करना अब आसान नहीं, SDS प्रोग्राम किया गया खत्म, समझिए
यह गलत और दुर्भाग्यपूर्ण है। हम आपको यह बताने के लिए यहां हैं कि हम सब एक साथ हैं। एक सच्चा सिख कभी खालिस्तानी नहीं हो सकता। अगर वे एक अलग राष्ट्र चाहते हैं, तो उन्हें इसे अपने तक ही सीमित रखना चाहिए। हम चाहते हैं कि हमारे तिरंगे और हमारे देश का हर समय सम्मान हो। भारत के सिख भारत के साथ खड़े हैं और खालिस्तान का समर्थन नहीं करते।
कनाडा में हिंदू मंदिरों पर हुआ था हमला
बता दें कि 4 नवंबर को खालिस्तानियों ने कनाडा में कई हिंदू मंदिरों को टारगेट किया था। इतना ही नहीं मंदिरों में तोड़फोड़ के साथ ही हिंदू समुदाय से जुड़े लोगों के साथ खालिस्तानियों ने मारपीट की थी। इस घटना पर पीएम मोदी ने भी आपत्ति जताई थी और कड़े शब्दों में निंदा की थी। साथ ही हिंदू मंदिरों पर हुए हमले को लेकर जस्टिन ट्रूडो से कुछ एक्शन लेने की मांग भी की थी। इसके बाद कनाडाई पुलिस ने मंदिर पर हुए हमले के मामले में चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।