बेंगलुरु के वीरभद्र नगर के पास भीषण आग लग गई है जिसमें 5 से 10 बसें जलकर खाक हो गई हैं। फिलहाल दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं और आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका है कि यह बस स्टैंड के नजदीक किसी गैरेज में आग लगने के बाद यह आग भड़की होगी। अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है।

अब तक क्या जानकारी सामने आई है?

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक प्रशासन मौके पर मौजूद है और दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। आग वीरभद्र नगर के पास सोमवार लगी है, एएनआई पर जारी हुए विजुअल के मुताबिक में साफतौर पर देखा जा सकता है कि 10 से ज्यादा बसों में आग भीषण आग लगी है। फिलहाल आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है।

अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “बसें गैरेज में खड़ी थीं। हमारे अग्निशमन कर्मी मौके पर हैं और आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।”

कुछ दिन पहले पटाखे की दुकान में लग गई थी आग

इससे पहले अक्तूबर के महीने की शुरुआत में बेंगलुरु आग लगने का एक दर्दनाक हादसा हुआ था। जब बेंगलुरु के बाहरी इलाके अट्टीबेले में एक पटाखे की दुकान में भीषण आग लग गई थी जिसमें 11 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी।

यह हादसा इतना भयानक था कि आसपास के इलाकों में पटाखों की गूंज सुनाई दी थी। यह हादसा कैंटर गाड़ी से पटाखे की पेटियां उतारते समय हुआ था, मौके पर दमकल पहुंचाई गई थी और आग को 80% तक बुझा दिया गया था। इस हादसे की चपेट में बड़ी तादाद में आम कारीगर आए थे जिनमें से 11 की मौत हो गई थी।