Hyderabad Fire News: हैदराबाद के नामपल्ली इलाके में भीषण आग लग गई है। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। आग एक अपार्टमेंट में लगी है, जिसमें जलकर 6 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार नामपल्ली पुलिस स्टेशन इलाके के अंतर्गत बाजार घाट के एक अपार्टमेंट में आग लगी है। ये अपार्टमेंट चार मंजिले का है और इसके निचले हिस्से में आग लगी है।
इस अपार्टमेंट में एक कार रिपेयरिंग गैराज है, जिसमें आग लगी है। आग की लपटें इतनी तेजी से फैल रही थी कि उसमें मौजूद लोग बाहर ही नहीं निकल पाए और 6 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि कई लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौजूद है और आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। आग काफी भयानक थी और आसमान में धुएं का गुबार नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें रेस्क्यू टीम बच्चों और महिलाओं को अपार्टमेंट की खिड़कियों से नीचे उतारकर बचा रही है।
नामपल्ली के पुलिस कमिश्नर वेंकटेश्वरलू ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, “प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ऊपरी मंजिलों पर धुएं के कारण दम घुटने से छह लोगों की मौत हो गई। आग एक कार से शुरू हुई जिसकी मरम्मत ग्राउंड फ्लोर पर गैरेज में चल रही थी। कुछ ही सेकंड में आग ऊपरी मंजिलों तक फैल गई। दूसरी, तीसरी और चौथी मंजिल पर रहने वाले कुछ परिवार फंस गए।”
अभी तक ये आंकड़ा नहीं आया है कि इस घटना में कितने का नुकसान हुआ है। साथ ही कितनी गाड़ियां इसमें जली हैं, इसका भी आंकड़ा नहीं सामने आया है। हालांकि इस हादसे में कई वाहन जलकर खाक हो गए। कई दोपहिया वाहनों में भी आग लगी और बिल्डिंग के बाहर खड़ी एक कार भी जल गई। अभी स्पष्ट नहीं है कि कार और दोपहिया वाहन बिल्डिंग में रहने वाले लोगों की थी या रिपेयरिंग के लिए पार्क की गई थी।