अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह सही वक्त है। मारुति सुजुकी एरीना डीलर्स सेलेरियो, ऑल्टो और डिजायर जैसी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट दे रहे हैं। अगर आप कार खरीदते हैं तो आपको 57,000 तक का डिस्काउंट मिल सकता है। कंपनी ने जुलाई माह में हैचबैक, सेडान, MPVs और SUVs पर ने ये डिस्काउंट देने का एलान किया है। ये डील्स और डिस्काउंट स्टॉक क्लियर करने और सेल को बूस्ट करने के लिए दिया जा रहा है। हम आपके लिए कंपनी से जुड़ी अलग-अलग कारों पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है इसकी सूची लेकर आए हैं।

मारुति सुजुकी सेलेरियो: कंपनी की यह कार किफायती AMT कारों की सूची में सबसे ऊपर है। इस कार में ऑटोमेटिक गियर बॉक्स, 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों वैरिएंट के साथ उपलब्ध है, पेट्रोल वैरिएंट 23.1 किलोमीटर प्रतिलीटर और सीएनजी वैरिएंट 31.76 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज प्रदान करता है। इसकी कीमत 4.31 लाख रुपये से लेकर 5.48 लाख रुपये तक है। मारुति सेलेरियो के पेट्रोल वर्जन की खरीद पर आप 57,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। जबकि सीएनजी वर्जन खरीदने पर आपको 47,500 का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं कार के एएमटी वेरिएंट पर आपको 52,500 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।

मारुति सुजुकी ऑल्टो के10: मारुति की लोकप्रिय हैचबैक​कार ऑल्टो के10 की खरीद पर पूरे 42,500 से लेकर 52,500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का के-सीरीज इंजन दिया है। इसके अलावा ये कार 24.07 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। इसकी शुरुआती कीमत 3.42 लाख रुपये 4.28 लाख रुपये तक है। कंपनी इस कार के सीएनजी मॉडल पर 42,500 रुपए, एएमटी वर्जन पर 47,500 और पेट्रोल वेरिएंट पर 52,500 रुपए का डिस्काउंट दे रही है।

मारुति सुजुकी ऑल्टो: हैचबैक ऑल्टो में भी कंपनी भारी डिस्काउंट दे रही है। इस कार को खरीदने पर आप 50 हजार रुपए तक खर्च कर सकते हैं। कंपनी ने हाल में अपनी इस कार को बीएस-6 इंजन से लैस किया है। 796 सीसी वाली इस ऑल्टो में बीएस-6 एमिशन नार्म्स इंजन दिया गया है। यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस है। कंपनी इस कार के सभी वेरिएंट पर 50000 का डिस्काउंट दे रही है।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट: इस कार को खरीदने पर आप 42,500 रुपए बचा सकते हैं। थर्ड- जनरेशन स्विफ्ट को 2018 में लॉन्च किया गया था। इस स्पोर्टी लुक वाले हैचबैक को कंपनी ने पिछले महीने ही बीएस-6 इंजन के साथ मार्केट में उतारा है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का इंजन, फोर-सिलिंडर, बीएस6 के12बी इंजन के साथ पेश किया है। एरीना डीलर्स कार के पेट्रोल वेरिएंट में ग्राहक 37,500 रुपये और डीजल वेरिएंट में 42,500 रुपये की छूट दे रहे हैं।

मारुति सुजुकी डिजायर: कंपनी ने 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर डीजल इंजन का प्रयोग किया है। ये कार मैनुअल ट्रांसमिशन और एएमटी दोनों मॉडलों में उपलब्ध है। इसका पेट्रोल इंजन 82 बीएचपी और 113 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है वहीं इसका डीजल इंजन 74 बीएचपी और 190 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका पेट्रोल वैरिएंट 22 किलोमीटर प्रतिलीटर जबकि डीजल मॉडल 28 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है। भारतीय बाजार में इस कार की शुरुआती कीमत 5.7 लाख रुपये से लेकर 9.55 लाख रुपये तक है। इस कार के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर आपको 47,500 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।

नोट: कंपनी के डिस्काउंट ऑफर अलग अलग लोकेशन और डीलरशिप के अनुसार भिन्न हो सकते हैं। इसलिए ऑफर्स के बारे में अपने नजदीकी डीलरशिप से जरुरी संपर्क करें। कई बार डीलरशिप अपने तरफ से कुछ अतिरिक्त ऑफर भी देते हैं। यहां पर दिया गया डिस्काउंट ऑफर दिल्ली एनसीआर के डीलरशिप के अनुसार है।