सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कण्डेय काटजू फिर से विवादों में हैं। इस बार उन्होंने जानी-मानी समाज सेविका मदर टेरेसा को लेकर कुछ सवाल उठाए। लेकिन लोगों को यह पसंद नहीं आया। काटजू ने अपने फेसबुक पेज पर मदर टेरेसा के बारे में लिखा था। उन्होंने टेरेसा को संत बनाने के फैसले पर भी सवाल खड़े किए। काटजू ने आरोप लगाया कि टेरेसा कुछ ‘संदिग्ध’ लोगों से डोनेशन के रूप में पैसा लेती थीं। काटजू ने लिखा कि अगर कोई उन्हें 10 मिलियन डॉलर देगा तो वह भी गरीब और बेघर लोगों की मदद करने लगेंगे। फेसबुक पर काटजू ने लिखा, ‘मैं समझ नहीं पा रहा कि ‘मदर’ टेरेसा के लिए लोगो में इतना प्यार क्यों है। मेरे विचारों में वह अर्द्ध शिक्षित कट्टरपंथी, हठधर्मी और धोखेबाज थीं।’
इसके साथ ही काटजू ने कई सारी रिपोर्ट्स, अकाउंट्स का जिक्र किया। उनके हवाले से काटजू ने कहा कि टेरेसा ने कई संदिग्ध लोगों ने दान में पैसा लिया था। काटजू ने लिखा, ‘उन्होंने खुद दुनिया के अलग-अलग कोनों में 500 कॉन्वेंट खोलने का दावा किया था। क्या है नम्रता और विनम्रता है।’ आखिर में काटजू ने लिखा, ‘यह सब जानते हैं कि उन्होंने गरीब और बेघर लोगों के बीच काम किया। अगर कोई मुझे 10 मिलियन डॉलर देगा तो मैं भी वह सब करने के लिए तैयार हूं।’
इससे पहले काटजू ने बुरहान वानी के लिए भी फेसबुक पोस्ट लिखी थी। उसमें काटजू ने पूछा था कि कश्मीरी उग्रवादियों के पास आधुनिक हथियार कहां से आते हैं? क्या वो आसमान से बरसते हैं? काटजू ने लिखा था, ‘कश्मीरी उग्रवादी अत्याधुनिक हथियारों और सामग्री का प्रयोग करते हैं। ये अत्याधुनिक हथियार और सामग्री कहां से आती है? ऐसे अत्याधुनिक हथियार आसमान से नहीं टपकते। जाहिर है कुछ बाहरी ताकतें इनकी आपूर्ति करती हैं और उग्रवादियों को हथियार चलाने का प्रशिक्षण देती हैं।’
Read Also: कौन हैं असली भारतीय?’, मार्कण्डेय काटजू ने अपनी FACEBOOK पोस्ट में दिया जवाब

