Marathi Controversy: महाराष्ट्र में इस समय हिंदू बनाम मराठी की सियासी जंग छिड़ चुकी है। अभी के लिए महाराष्ट्र सरकार ने अपने एक आदेश को वापस जरूर लिया है जहां हिंदी को स्कूलों में अनिवार्य किया गया था, लेकिन फिर भी बयानबाजी का दौर नहीं थम रहा है। उद्धव और राज ठाकरे ने विजय रैली कर भी बड़ा संदेश देने का काम किया है। अब इस बीच सपा नेता और एक्ट्रेस जया बच्चन का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है।
जया बच्चन का पुराना वीडियो वायरल
वायरल वीडियो 2008 का है जब जया बच्चन अपने बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन की फिल्म द्रोणा के प्रमोशन के लिए आई थीं। वहां पर उन्होंने हिंदी में मीडिया से बात की थी। बात के दौरान उन्होंने कहा था कि हम यूपी के लोग हैं, इसलिए हिंदी में ही बात करेंगे, महाराष्ट्र के लोग माफ कर दें। अब उस समय जया बच्चन के बयान पर महाराष्ट्र में काफी सियासत हुई थी, शिवसेना और राज ठाकरे की पार्टी ने बवाल काटा था, इसे मराठी का अपमान तक बता दिया था।
जया बच्चन ने मांगी थी माफी
बाद में मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए उस विवाद के लिए माफी मांगी थी, वहीं एक महीने बाद खुद जया बच्चन ने भी माफी मांग ली थी। उन्होंने इतना जरूर कहा था कि उनके बयान को गलत तरीके से समझा गया, उनका मकसद किसी भाषा का अपमान करना नहीं था। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया था कि उनका तंज बॉलीवुड के उन कलाकारों पर था जो हिंदी फिल्मों में काम करने के बावजूद अंग्रेजी में बात करते हैं।
वैसे ये बात तो 2008 की है, जया बच्चन तो अभी भी अपने तीखे बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं। वे कभी महाकुंभ पर तल्ख बयान देती हैं तो कभी संसद में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ तू-तू मैं-मैं कर लेती हैं। उनके कई बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं और उन पर विवाद होता भी दिखता है।
ये भी पढ़ें- मराठी विवाद के बीच जानिए- आखिर कितने लोग इस भाषा को बोलते हैं?