Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 53वीं ‘मन की बात’ में रविवार (24 फरवरी, 2019) को कहा कि उन्होंने देश में नेशनल वॉर मेमोरियल का सपना देखा था। कल यानी कि 25 फरवरी को उसका दिल्ली में उद्घाटन किया जाएगा। वह शहीदों के अदम्य साहस को समर्पित होगा और वहां जाना तीर्थ जाने के बराबर होगा।
पीएम ने आगे कहा कि अगला मन की बात कार्यक्रम मई में होगा। पीएम के मुताबिक, “अगले दो महीने, हम सभी चुनाव की गहमा-गहमी में व्यस्त होगें। मैं स्वयं भी इस चुनाव में एक प्रत्याशी रहूंगा। स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा का सम्मान करते हुए अगली ‘मन की बात’ मई महीने के आखरी रविवार को होगी।ठ
बकौल पीएम, “मार्च, अप्रैल और पूरा मई; ये तीन महीने की सारी हमारी जो भावनाएं हैं, उन सबको मैं चुनाव के बाद एक नए विश्वास के साथ आपके आशीर्वाद की ताकत के साथ फिर एक बार ‘मन की बात’ के माध्यम से हमारी बातचीत के सिलसिले का आरंभ करूंगा और सालों तक आपसे ‘मन की बात’ करता रहूंगा।”
Narendra Modi’s Mann ki Baat यहां सुनेंः
Highlights
PM ने कहा, "मैं युवा-पीढ़ी से अनुरोध करूंगा कि इन परिवारों (शहीदों के) ने जो जज़्बा दिखाया है, जो भावना दिखायी है उसको जानें, समझने का प्रयास करें। देशभक्ति क्या होती है, त्याग-तपस्या क्या होती है– उसके लिए हमें इतिहास की पुरानी घटनाओं की ओर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
रेडियो शो में पीएम ने इसके अलावा भगवान बिरसा मुंडा, जमशेद जी टाटा और पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई द्वारा देश के लिए दिए गए योगदान का उल्लेख किया। पीएम ने आगे कहा- हर साल की तरह इस बार भी पद्म अवार्ड को लेकर लोगों में बड़ी उत्सुकता थी। आज हम एक न्यू इंडिया की ओर बढ़ रहे हैं। इसमें हम उन लोगों का सम्मान करना चाहते हैं जो जमीनी स्तर पर अपना काम निष्काम भाव से कर रहे हैं।
पीएम ने कहा- मुझे आश्चर्य भी होता था और पीड़ा भी कि भारत में कोई नेशनल वॉर मेमोरियल नहीं था। एक ऐसा मेमोरियल, जहां राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर जवानों की शौर्य-गाथाओं को संजो कर रखा जा सके। मैंने निश्चय किया कि देश में, एक ऐसा स्मारक अवश्य होना चाहिए।
पीएम मोदी ने कहा कि नेशनल वॉर मेमोरियल को बनाने का फैसला लिया है। हम यह स्मारक 25 फरवरी को सेना को समर्पित करेंगे। यह दिल्ली में इंडिया गेट के पास होगा। यह स्वतंत्रता के बाद देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वालों की याद में बनेगा। स्वर्ण अक्षरों में शहीदों के नाम लिखे होंगे और यहां आना तीर्थ आने के समान होगा।
प्रधानमंत्री मंत्री ने मन की बात की शुरुआत पुलवामा हमले के जिक्र से की। उन्होंने कहा कि वह सीआरपीएफ से उन 40 जवानों के बलिदान को नमन करते हैं। आज मेरा मन भरा हुआ है। हमने 100 घंटों के भीतर बड़े कदम उठाए। जो भाव देश के मन में है, वही मेरे मन में है। सेना ने आतंकियों का नाश करने का संकल्प ले लिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में अपना खास रेडियो कार्यक्रम मन की बात करेंगे। यह उनकी 53वी मन की बात होगी। उन्होंने इससे पहले कार्यक्रम के बारे में ट्वीट कर कहा था, "यह प्रोग्राम स्पेशल होगा। फिर बाद में मत कहिएगा कि पहले बताया नहीं।"
जम्मू-कश्मीर में 14 फरवरी को बड़े आतंकी हमले के बाद यह पीएम की पहली मन की बात है। माना जा रहा है कि वह इस कार्यक्रम के जरिए कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं। कार्यक्रम का प्रसारण ठीक सुबह 11 बजे शुरू हुआ। यह आकाशवाणी और दूरदर्शन के अलावा नरेंद्र मोदी ऐप पर सुना जा सकता है।
पुलवामा हमले के बाद यह पीएम की पहली 'मन की बात' है, जबकि इसे लोकसभा चुनाव के पहले का उनका आखिरी रेडियो कार्यक्रम बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि वह इसमें कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं। पीएम ने इस बाबत यह ट्वीट भी किया था।