पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उनके प्रति एकता दिखाने के लिए कांग्रेस पार्टी और सोनिया गांधी को आज धन्यवाद देते हुए कहा कि वह उनके शुक्रगुजार हैं।
सिंह के प्रति अपना समर्थन जाहिर करने के लिए कांगे्रस अध्यक्ष और पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं के उनके आवास की ओर मार्च करने के कुछ देर बाद पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि वह ‘बहुत आभारी हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस दल, सोनिया जी और कार्यकारी समिति के सभी सदस्य और वरिष्ठ नेता मेरे आवास आए और मेरे एवं इस मामले में हमारी पूरी क्षमता लगाते हुए संघर्ष करने के प्रति एकजुटता दिखाई। ’’
पढ़ें: मनमोहन सिंह की ईमानदारी पर सोनिया गांधी को है पूरा भरोसा
मनमोहन सिंह को कोयला घोटाला मामले में आरोपी के रूप में समन जारी किया गया है।
इससे पहले सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के नेताओं ने सिंह के आवास की तरफ मार्च किया और कहा कि पार्टी के पास जो भी कानूनी तरीके हैं, वह उनके तहत कानूनी लड़ाई लड़ेगी।