कोयला घोटाला मामले में एक विशेष अदालत द्वारा समन भेजे जाने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि ‘वे दुखी हैं’ लेकिन उन्होंने विश्वास जताया कि वे निष्पक्ष मुकदमे में अपनी बेगुनाही साबित करेंगे।

अदालत के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए मनमोहन ने संवाददाताओं से कहा, जाहिर तौर पर मैं दुखी हूं , लेकिन यह जीवन का हिस्सा है।

उन्होंने कहा, मैंने हमेशा कहा है कि मैं कानूनी पड़ताल के लिए तैयार हूं। मुझे विश्वास है कि सच सामने आएगा और मुझे सभी तथ्यों के साथ अपने पक्ष को रखने का मौका मिलेगा।

सिंह ने कहा कि वे देश की न्याय प्रक्रिया का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि निष्पक्ष मुकदमे में मैं अपनी बेगुनाही साबित करूंगा।’

सिंह 2005 में कोयला मंत्रालय का प्रभार भी देख रहे थे, जब सरकार ने हिंडाल्को को ओड़िशा में तालाबिरा-2 कोयला ब्लॉक का आबंटन किया था।