भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर 2024 को निधन हो गया था। वह 92 साल के थे। पूर्व पीएम के निधन के बाद 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। इस सबके बीच दिल्ली के DCP ने पुलिसकर्मियों से उन्हें नए साल पर मिठाई न खिलाने का आग्रह किया है।
दिल्ली पुलिस आयुक्त आम तौर पर नए साल की पूर्व संध्या पर सड़कों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों से मिलने के लिए शहर का दौरा करते हैं, जहां पुलिसकर्मी आमतौर पर उन्हें मिठाई खिलाते हैं। हालांकि, इस बार पुलिस मुख्यालय ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद राष्ट्रीय शोक को ध्यान में रखते हुए, पुलिसकर्मियों को साफ तौर पर ऐसा कुछ भी करने से बचने के लिए कहा।
सरकार ने शुरू की मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने के लिए जगह ढूंढने की प्रक्रिया
वहीं, दूसरी ओर सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने के लिए स्थल चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और वह स्थल पर अंतिम मुहर लगाने के लिए सिंह के परिवार के संपर्क में है। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) के अधिकारियों ने राष्ट्रीय स्मृति स्थल में संजय गांधी के स्मारक के आसपास के स्थलों का निरीक्षण किया और कुछ स्थानों की पहचान की जहां स्मारक बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सरकार पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार के संपर्क में है और स्मारक की जगह के लिए तीन या चार विकल्पों पर चर्चा की है।
सूत्रों ने बताया कि अभी तक कोई भी स्थल तय नहीं किया गया है और सब कुछ सिंह के परिवार के परामर्श से किया जाएगा। केंद्र, स्मारक के लिए चयनित भूमि को आवंटित करने से पहले एक न्यास का गठन करेगा। सरकार ने स्मारक बनाने की अपनी इच्छा के बारे में पहली ही पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार को अवगत करा दिया है।
मनमोहन सिंह के नाम पर शैक्षणिक संस्थान
वहीं, सिख समुदाय के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (NMC) के पूर्व अध्यक्ष तरलोचन सिंह ने डॉ. सिंह के स्मारक को लेकर उनकी पत्नी गुरशरण कौर को चिट्ठी लिखी है। तरलोचन सिंह ने लिखा, “आप जानती हैं कि सिख धर्म में समाधि या स्मारक की अनुमति नहीं है। सिख धार्मिक नेताओं ने पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के लिए भी समाधि स्थल को स्वीकार नहीं किया था। सुझाव है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के परिवार को उनके नाम पर शैक्षणिक संस्थान स्थापित करने का प्रस्ताव रखना चाहिए।” देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE ब्लॉग