देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार संपन्न हो चुका है, लेकिन उनकी स्मारक को लेकर सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही। अब नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दो टूक कह दिया है कि एक सीएम पीएम का अपमान किया गया है।

राहुल गांधी का बड़ा आरोप

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भारत माता के महान सपूत और सिख समुदाय के पहले प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी का अंतिम संस्कार आज निगमबोध घाट पर करवाकर वर्तमान सरकार द्वारा उनका सरासर अपमान किया गया है। एक दशक के लिए वह भारत के प्रधानमंत्री रहे, उनके दौर में देश आर्थिक महाशक्ति बना और उनकी नीतियां आज भी देश के गरीब और पिछड़े वर्गों का सहारा हैं।

राहुल ने आगे कहा कि आज तक सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों की गरिमा का आदर करते हुए उनके अंतिम संस्कार अधिकृत समाधि स्थलों में किए गए ताकि हर व्यक्ति बिना किसी असुविधा के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दे पाए। डॉ. मनमोहन सिंह हमारे सर्वोच्च सम्मान और समाधि स्थल के हकदार हैं। सरकार को देश के इस महान पुत्र और उनकी गौरवशाली कौम के प्रति आदर दिखाना चाहिए था ।

सरकार ने क्या बोला?

इससे पहले जयराम रमेश ने भी ऐसा ही आरोप सरकार पर लगाया था, कहा गया था कि सरकार एक सिख पीएम का अपमान कर रही है। यह अलग बात है कि केंद्र सरकार इन सभी आरोपों को निराधार मान रही है और कांग्रेस से इस मुद्दे पर राजनीति ना करने की अपील कर रही है।

जानकारी के लिए बता दें कि सरकार की तरफ से पहले ही साफ कर दिया गया था कि उन्हें स्मारक के लिए एक उचित स्थान खोजना पड़ेगा, फिर वही पर मेमोरियल का निर्माण होगा। लेकिन कांग्रेस और कुछ दूसरी पार्टियां चाहती थीं कि जहां अंतिम संस्कार होगा, वहीं पर स्मारक भी बनना चाहिए। मनमोहन सिंह की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें