मनीष सिसोदिया के ओएसडी की गिरफ्तारी पर भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने निशाना साधा है। प्रवेश वर्मा ने कहा है कि ओएसडी तो नाम होता है, जो उसके मालिक हैं, जो हमारे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जी हैं, ये सारे पैसे उन्हीं की जेब में जाता है और वो उन्हीं पैसे से शाहीन बाग में बिरयानी पहुंचाते हैं।
बता दें कि प्रवेश वर्मा का यह बयान मनीष सिसोदिया के ओएसडी गोपाल कृष्ण माधव की गिरफ्तारी के बाद आया है। गोपाल कृष्ण माध्व को सीबीआई ने जीएसटी संबंधित मामले में कथित रूप से दो लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
यह गिरफ्तारी गुरूवार देर रात हुई। गिरफ्तारी के बाद गोपाल कृष्ण माधव को तुरंत सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया। सूत्रों के अनुसार, इस मामले में मनीष सिसोदिया की कोई भूमिका सामने नहीं आयी है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
बता दें कि प्रवेश वर्मा चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ काफी मुखर रहे। अपने तीखे बयानों के लिए प्रवेश वर्मा पर चुनाव आयोग ने दो बार कार्रवाई भी की है।
बीते दिनों एक जनसभा के दौरान प्रवेश वर्मा ने शाहीन बाग के धरने प्रदर्शन को लेकर कहा था कि “कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ वह दिल्ली में भी हो सकता है। शाहीन बाग में लाखों लोग जुटते हैं, वे आपके घरों में घुस सकते हैं और आपकी बहनों एवं बेटियों से बलात्कार कर सकते हैं और उनकी हत्या कर सकते हैं। अब लोगों को इस पर फैसला करना है।”
#WATCH Parvesh Verma, BJP MP on Delhi govt officer arrested by CBI: OSD toh naam hota hai,jo uske malik hain, jo humare deputy CM Manish Sisodia ji hain, yeh sare paise unhi ke jeb mein jata hai aur woh unhi paise se Shaheen Bagh mein briyani pohuchate hain. pic.twitter.com/PurBb0a4E6
— ANI (@ANI) February 7, 2020
प्रवेश वर्मा के इस बयान पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए उन पर 96 घंटों के लिए प्रचार पर रोक लगा दी थी। इसके बाद हाल ही में प्रवेश वर्मा ने एक बार फिर अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए उन्हें आतंकवादी बता दिया था। इसके बाद भी चुनाव आयोग ने सख्त कार्रवाई करते हुए भाजपा सांसद के चुनाव प्रचार पर एक दिन के लिए रोक लगा दी थी।
दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रचार गुरूवार को थम गया है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार यानि कि 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।