तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) नेता मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कार्यकर्ताओं से 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसने का आह्वान किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके असली नेता (दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल) जल्द ही रिहा हो जाएंगे। पटपड़गंज से विधायक मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर देश के नेता और विपक्ष एक साथ आ जाएं, तो केजरीवाल जी 24 घंटे के भीतर जेल से बाहर होंगे।

BJP पर सिसोदिया ने साधा निशाना

भाजपा पर निशाना साधते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा, “भाजपा को अन्य दलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं को दबाव की रणनीति, धमकी और जेल के माध्यम से तोड़ने में विशेषज्ञता हासिल है, लेकिन इसके बावजूद आप अपना सिर ऊंचा करके खड़े हैं। आज दुश्मन भी सोचने लगा है कि इन आम आदमी पार्टी के लोगों में कुछ तो बात है कि इनके नेता 6 महीने, 17 महीने जेल में रहते हैं, लेकिन फिर भी ये टस से मस नहीं होते। यह अरविंद केजरीवाल के परिवार की ताकत है।”

मनीष सिसोदिया ने यह भी याद किया कि कैसे बी आर अंबेडकर ने तानाशाही ताकतों द्वारा कानूनों के संभावित दुरुपयोग की भविष्यवाणी की थी और यह सुनिश्चित किया था कि संविधान लोगों की रक्षा करेगा। उन्होंने कहा, “मैं आज यहां संविधान की ताकत के कारण खड़ा हूं। यही अरविंद जी को भी बाहर लाएगा। हम भगत सिंह के शिष्य हैं, हम आपकी जेल से नहीं डरते।”

Manish Sisodia Bail: जमानत मिली तो सिंघवी को मनीष सिसोदिया ने बताया भगवान, तारीफ में कही बड़ी बात

अभिषेक मनु सिंघवी का दिया धन्यवाद

मनीष सिसोदिया ने अदालत में उनका प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी को धन्यवाद दिया। सिसोदिया ने कहा, “जो व्यक्ति जेल में रहता है वह वकील को भगवान मानता है। मेरे लिए अभिषेक मनु सिंघवी भगवान की तरह हैं।”

मनीष सिसोदिया ने अपनी कैद के दौरान AAP समर्थकों के साथ किए गए व्यवहार पर भी दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “जब मैं अदालत जाता था, तो देखता था कि बैरिकेड्स लगाए गए थे और दूसरी तरफ नारे लगाए जा रहे थे। मैं अखबारों और टीवी पर देखता था कि मेरी बहनों पर लाठियां बरसाई जा रही थीं, मेरे भाइयों पर लाठियां बरसाई जा रही थीं। मुझे दुख होता था और मैं भगवान से उन्हें सुरक्षित रखने की प्रार्थना करता था।”

मनीष सिसोदिया ने कहा कि जेल में वह उन गार्डों को आश्वस्त करते थे, जो उनकी भलाई के लिए चिंता व्यक्त करते थे। सिसोदिया ने कहा, “मैं उनसे कहता था कि चिंता मत करो। मैं जंतर-मंतर पर एक अखबार पर सोया हूं। मुझे कोई समस्या नहीं है। मैं उस जगह से आया हूं जहां अरविंद और मैं वाराणसी रेलवे स्टेशन पर सोते थे।”