लंबे समय से अशांत चल रहे मणिपुर में सीआरपीएफ ने बड़ा एक्शन लिया है। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा सूत्रों के हवाले से दी गई जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ ने मणिपुर के जिरीबाम इलाके में 11 संदिग्ध आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया है। इस एनकाउंटर में एक आतंकी भी जख्मी हुआ है।

न्यूज एजेंसी PTI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि भारी संख्या में हथियारों से लैस उग्रवादियों ने जकुराडोर करोंग में कई दुकानों में आग लगा दी। इसके अलालवा उन्होंने कुछ घरों और पास के सीआरपीएफ कैंप पर भी हमला किया। इसके बाद गनफाइट शुरू हो गई।

उन्होंने बताया कि मणिपुर के जिरीबाम जिले के बोरोबेकरा सब डिविजन के  जकुराडोर करोंग में हुई भारी गोलीबारी के दौरान सीआरपीएफ के दो जवान भी घायल हो गए।

म्यांमार से मणिपुर में दाखिल हुए 900 कुकी उग्रवादी, सिक्योरिटी एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

अधिकारियों ने बताया कि अभी भी पांच सिविलियन लापता हैं। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें पीछे हटते आतंकवादियों ने अगवा किया था या वे हमला शुरू होने के बाद से छिपे हुए थे। उन्होंने बताया कि मारे गए उग्रवादियों की बॉडी बोरोबेक्रा पुलिस स्टेशन लाई गई है। सीआरपीएफ के दो घायल जवानों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कुकी संगठनों से जुड़े हो सकते हैं उग्रवादी

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, जिन संदिग्ध उग्रवादियों को सीआरपीएफ ने ढेर किया है वो कुकी उग्रवादी हो सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, घटना दोपहर करीब तीन बजे बोरोबेक्रा पुलिस स्टेशन में आने वाले जुकोराधोर करोंग एरिया में हुई।

द इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि संदिग्ध उगवादियों ने सुबह चार बजे से ही कई जगहों पर हमले शुरू कर दिए थे। बाद में वे इलाके के मैतई लोगों को भी भगाने लगे। जिस जगह से वो लोगों को भगा रहे थे वह जगह बोरोबेक्रा पुलिस स्टेशन से करीब सौ मीटर की दूरी पर है। उन्होंने कथित रूप से पुलिस स्टेशन पर भी फायरिंग की। यहां फिलहाल सीआरपीएफ के जवान, पुलिस और अन्य सुरक्षाबल रहते हैं।