नरेंद्र मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर सभी मंत्रालय अपनी योजनाओं का प्रचार कर रहे हैं। लेकिन महिला एवं बाल कल्‍याण विकास मंत्री मेनका गांधी ने अपने मंत्रालय की योजनाओं के प्रचार के लिए अलग ही तरीका अपनाया है। उन्‍होंने राज्‍यों से महिला पत्रकारों को दिल्‍ली बुलाया है।

इसके लिए मंत्रालय 7 जून को विज्ञान भवन में अपनी तरह की पहली प्रेस कांफ्रेंस करेगा। इसके जरिए वह अपनी योजनाओं का प्रचार क्षेत्रीय मीडिया से कराएगा। बाहर से आने वाली सभी पत्रकारों के आने-जाने और ठहरने का खर्च महिला एवं बाल कल्‍याण विकास मंत्रालय उठाएगा। इसके तहत पत्रकारों को हवाई टिकट भी दिए जाएंगे। अभी तक 200 निमंत्रण भेजे जा चुके हैं और यह सिलसिला जारी है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों ही केंद्र सरकार के दो साल पूरा होनेे के मौके पर इंडिया गेट पर पांच घंटे का शो ‘एक नई सुबह’ आयोजित किया गया था। इसमें सरकार के लगभग सभी बड़े मंत्री, बॉलीवुड सितारे शामिल हुए थे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्रीी नरेंद्र मोदी ने भी संबोधन दिया था।

Read Also: मिताभ-रवीना की बेटी बचाओ की वकालत, कैलाश ने गाया गाना, देखें मोदी सरकार के जश्‍न की PHOTOS

Ek nayi subah,Amitabh Bachchan,Modi gove 2 years,India Gate,Raveena Tandon,Vidya Balan,Kajol,Arun jaitley,Dr Jitendra Singh,Rajiv Pratap Rudy,Uma Bharti,Ravishankar Prashad,Kailash Kher,Manoj Tiwari,Harsimrat Kaur Badal,Devendra Fadnavis,Nitin Gadkari
उमा भारती और बिरेंदर सिंह ने गंगा और अन्‍य नदियों की सफाई के बारे में सरकार की योजनाएं बताईं। (DOORDARSHAN)